रायपुर के आईजी ओपी पाल हटाए गए, बीएन मीणा को मिली जिम्मेदारी

Featured Latest आसपास छत्तीसगढ़ प्रदेश

०० गृह विभाग के अवर सचिव ने जारी किया आदेश, 3 महीने पहले ही हुआ था तबादला

रायपुर| रायपुर के नए आईजी अब बीएन मीणा होंगे। मीणा इस वक्त दुर्ग के भी आईजी हैं, उन्हें दुर्ग के साथ-साथ रायपुर का जिम्मा सौंपा गया है। अब तक रायपुर के आईजी रहे ओपी पाल को पुलिस हेडक्वार्ट्स में एंटी नक्सल ऑपरेशन और एसआईबी का आईजी बनाया गया है। शनिवार को जारी हुए आदेश में दो और अफसरों की जिम्मेदारी में बदलाव किया गया है।

 

यह भी पढ़े :

जनता के सरोकार से अधिक सत्ता के सरोकार से जुड़े नेता आपसी संघर्ष में लगे हुए हैं : सांसद सुधांशु त्रिवेदी

 

 

ओपी पाल रायपुर शहर के एसपी  रह चुके हैं, करीब 8 साल पहले रायपुर शहर के कई बड़ी चोरियों और हत्याकांड में सफल पुलिसंग दिखा चुके थे। तीन महीने पहले ही उन्हें रायपुर का आईजी  बनाया गया था। संयोग है कि अब आईजी बने बीएन मीणा भी रायपुर के एसपी रह चुके हैं। अफसरों का ट्रांसफर आदेश गृह विभाग के अवर सचिव मनोज श्रीवास्तव की तरफ से जारी किया गया है। आदेश के मुताबिक ओपी पाल और मीणा के अलावा दो और आईपीएस  हैं, इनके विभाग बदल दिए गए हैं। आईपीएस राम गोपाल गर्ग को उप पुलिस महानिरीक्षक रेंज राजनंदगांव, आईपीएस केएल ध्रुव को जिला धमतरी महासमुंद गरियाबंद का नक्सल विरोधी ऑपरेशन का पर्यवेक्षक बनाया गया है।

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *