एटीएम पैसे जमा करने वाले 2 कस्टोडियन ने लिए 6 लाख, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Featured Latest छत्तीसगढ़ जुर्म

०० कस्टोडियन ने एटीएम के पैसे से की अय्याशी, बैंक की जनच में फंसे

जांजगीर-चांपा| जिले में पुलिस ने कस्टोडियन ने मशीनों में पैसा जमा करने वाले 2 कस्टोडियन को गिरफ्तार किया है। इन्होंने मशीन में पैसा जमा करने की बजाए खुद ही करीब 6 लाख रुपए निकाल लिए थे। मगर बैंक जांच में इस बात का खुलासा हो गया और मामला पुलिस तक पहुंच गया है। जिसके बाद पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मामला चांपा थाना क्षेत्र का है।

 

यह भी पढ़े :

नशे पर पुलिस ने कसा शिकंजा, दो दिन में गांजे और टैबलेट के साथ 14 गिरफ्तार

 

इस मामले में कस्टोडियन ने मशीनों में पैसा जमा करने वाली कंपनी सीआईएमएस इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के मैनेजर मुकेश गिरी ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। मुकेश गिरी ने बताया कि जनवरी से फरवरी महीने के दौरान चांपा और जांजगीर इलाके के कस्टोडियन ने मशीनों में पैसा जमा करने के दौरान कुछ पैसे गायब हुए हैं। इन मशीनों में जमा किए गए पैसों के भौतिक सत्यापन में पता चला है कि जमा करने के दौरान 5 लाख 99 हजार गायब हुए थे।

 

यह भी पढ़े :

पिता ने बाहर जाने से मना किया तो पुत्र ने पिता को मार डाला

 

मैनेजर ने बताया कि हमारी जांच में ये पता चला है कि कस्टोडियन चंदन कसेर और विश्वनाथ यादव ने 5 लाख 99 हजार गायब किए थे। उन्होंने इस पैसे को खर्च कर दिया है। काफी पूछताछ करने पर उन्होंने 2 लाख 30 हजार रुपए वापस किए हैं। इसी शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला केस दर्ज किया था और अब उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। दोनों के खिलाफ धारा 408, 409 के तहत केस दर्ज किया गया है।

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *