श्रीमती भेंड़िया ने कहा-राज्य सरकार दिव्यांगजन के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध
रायपुर| समाज कल्याण मंत्री श्रीमती अनिला भेंड़िया से आज रायपुर में फॉरेस्ट कॉलोनी स्थित उनके निवास कार्यालय में दिव्यांगजन के प्रतिनिधि मंडल ने मुलाकात कर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। प्रतिनिधि मंडल ने श्रीमती भेंड़िया के समक्ष दिव्यांगजनों के पेंशन, ऋण माफी जैसे कई मांगे रखी।
यह भी पढ़े :
समाज कल्याण मंत्री ने उनकी मांगों पर सद्भावनापूर्वक विचार करते हुए मुख्यमंत्री के समक्ष रखने का आश्वासन दिया है। श्रीमती भेंड़िया ने विभिन्न क्षेत्रों से आए दिव्यांगजन से भी भेंट कर बातचीत की। श्रीमती भेंड़िया ने कहा है कि राज्य सरकार दिव्यांगजन के अधिकारों के संरक्षण और उनके सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है। विभिन्न योजनाओं के माध्यम से दिव्यांगजनों को मुख्यधारा में शामिल करने का लगातार प्रयास राज्य सरकार द्वारा किया जा रहा है।