“पुष्पा” फिल्म की तर्ज पर पशु चिकित्सा विभाग का डिप्टी डायरेक्टर कर रहा था सागौन लकड़ी की तस्करी 

Featured Latest छत्तीसगढ़ जुर्म

०० सरकारी वाहन में सागौन तस्करी की घटना से मच गया हड़कंप

०० वन विभाग ने एंबुलेंस को जब्त कर लकड़ियों को काष्ठागार में रखवाया

बीजापुर| वन विभाग की टीम ने पशु चिकित्सा विभाग के डिप्टी डायरेक्टर लल्लन सिंह को सागौन की तस्करी करते पकड़ा है। खास बात यह है कि उस फिल्मी स्टाइल में डिप्टी डायरेक्टर साहब एंबुलेंस खुद ड्राइव करते हुए सागौन की चिरान ले जा रहे थे।

 

यह भी पढ़े :

एटीएम पैसे जमा करने वाले 2 कस्टोडियन ने लिए 6 लाख, पुलिस ने किया गिरफ्तार

 

 

जानकारी के मुताबिक, वन विभाग के सूचना मिली कि एंबुलेंस के जरिए सागौन की तस्करी की जा रही है। इस पर टीम ने भोपालपट्नम चेकपोस्ट पर रविवार शाम को चेकिंग शुरू की। इसी दौरान एक सरकारी एंबुलेंस तेज रफ्तार में बीजापुर की ओर जाती दिखाई दी। वनकर्मियों ने एंबुलेंस रोकी तो उसके ड्राइवर ने खुद का परिचय पशु चिकित्सा विभाग के डिप्टी डायरेक्टर लल्लन सिंह के रूप में दिया। साथ ही जरूरी काम से बीजापुर जाने की बात कही। इसके बाद भी कर्मचारियों ने एंबुलेंस की जांच कराने को कहा।तलाशी के दौरान एंबुलेंस के अंदर सागौन की 4 नग लकड़ियां बरामद हुईं।सरकारी वाहन में सागौन तस्करी की घटना से हड़कंप मच गया। फारेस्ट नाके पर भी लोगों की भीड़ जमा हो गई। बताया जा रहा है कि लकड़ियों को लेकर डिप्टी डायरेक्टर लल्लन सिंह स्पष्ट जवाब नहीं दे सके। इस पर कर्मचारियों ने इसकी सूचना अफसरों को दी और एंबुलेंस को जब्त कर लिया। इसके बाद लल्लन सिंह दूसरे वाहन से बीजापुर के लिए रवाना हो गए। लकड़ियों को वन विभाग ने अपने काष्ठागार में रखवा दिया है।

 

यह भी पढ़े :

नशे पर पुलिस ने कसा शिकंजा, दो दिन में गांजे और टैबलेट के साथ 14 गिरफ्तार

 

 

मिली जानकारी के अनुसार वाहन में सागौन का चिरान रालापल्ली के जंगल से भरा गया था। वन विभाग की टीम ने सागौन तस्करी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए गाड़ी को जब्त किया है, लेकिन पशु चिकित्सा विभाग के डिप्टी डायरेक्टर की दबंगई की पूरे नगर में चर्चा है। अधिकारी के हौसले इतने बुलंद थे कि सरकारी वाहन में दिनदहाड़े सागौन लेकर जा रहे थे। गाड़ी भी खुद ही चला रहे थे। वनकर्मियों का कहना है कि अधिकारी की यह मंशा रही होगी कि एंबुलेंस में सागौन तस्करी की जाए तो किसी को भनक नही लगेगी।

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *