०० गर्लफ्रेंड ने केस वापस लेने के नाम पर लिए रुपए, फिर कर रही थी ब्लैकमेल
रायपुर| कोरबा में बॉयफ्रेंड से झगड़ा हुआ तो लड़की ने अपने उसको ही ब्लैकमेल कर 2 लाख रुपए वसूल लिए। युवती ने लड़के खिलाफ यौन शोषण की झूठी ऍफ़आईआर दर्ज करा दी। फिर उसे वापस लेने के लिए रुपए ले लिए। इसके बाद फिर थाने में शिकायत करने के नाम पर एक लाख रुपए और मांगने लगी। इस बार युवक ने मोबाइल पर सब रिकार्ड कर लिया और पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने आरोपी युवती को गिरफ्तार कर लिया है।
यह भी पढ़े :
रामपुर चौकी क्षेत्र निवासी इंदु उर्फ इंदिरा चंद्रा का मुकेश महतो के साथ प्रेम प्रसंग था। कुछ समय बाद दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया और बातचीत बंद हो गई। आरोप है कि इसके बाद इंदु चंद्रा ने मुकेश महतो को कॉल किया और उसे यौन शोषण में फंसाने की धमकी देकर 3 लाख रुपए मांगे। मुकेश महतो ने इतनी रकम देने में असमर्थता जताई। इस पर इंदु चंद्रा ने मुकेश महतो के खिलाफ रामपुर चौकी में शिकायत दे दी। इसके बाद इंदु चंद्रा ने मुकेश को कॉल किया और थाने में शिकायत की जानकारी दी। इस पर जेल जाने के डर से मुकेश ने इंदु चंद्रा से बात कर 2 लाख 30 हजार रुपए दिए और केस वापस लेने को लेकर समझौता कर लिया। इसके बाद इंदु चंद्रा शपथ पत्र बनवा कर अपना रिपोर्ट वापस ले ली। कुछ समय बाद फिर इंदु ने मुकेश के खिलाफ शिकायत दी। पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर रही थी, लेकिन इंदु ने ऍफ़आईआर पर साइन करने से इंकार कर दिया।
यह भी पढ़े :
इससे मुकेश के खिलाफ मामला दर्ज नहीं हो सका। वहीं इंदु ने फिर से शपथ पत्र देकर शिकायत वापस ले ली। इस पर मुकेश से रुपए मांगे। इस पर मुकेश ने अपनी और इंदु चंद्रा से रकम लेनदेन के संबंध में की गई बातचीत रिकॉर्ड कर ली। साथ ही रकम देते समय वीडियो भी बना लिया। इन सभी ऑडियो और वीडियो रिकार्ड के साथ मुकेश ने इंदु चंद्रा के खिलाफ रामपुर चौकी में शिकायत दी। इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच कर आरोपी इंदु चंद्रा को गिरफ्तार कर लिया।