०० प्रदेश की औसत पॉजिटिविटी दर 5.13 प्रतिशत
रायपुर| प्रदेश में आज 02 अगस्त की स्थिति में 11 हजार 607 सैंपलों की जांच की गई जिसमे 595 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए है, प्रदेश की पाजिटिविटी दर 5.13 प्रतिशत है। प्रदेश के 26 जिलो से कोरोना संक्रमित पाए गए तथा शेष जिलों में आज कोरोना का कोई नया मामला नहीं आया है|
यह भी पढ़े :
प्रदेश के 06 जिलो में 01 से 20 के मध्य कोरोना सक्रिय मरीजो की सख्या रही, प्रदेश मे आज 02 अगस्त को 26 जिलों नारायणपुर, दंतेवाड़ा एवं मुंगेली से 01-01,कोडागांव से 03, गरियाबंद एवं सूरजपुर से 03-03, कबीरधाम से 04, बलरामपुर एवं जशपुर से 08-08, कोरिया एवं गौरेला-पेंड्रा-मरवाही से 10-10, बेमेतरा से 11, बिलासपुर से 14, जाजगीर-चांपा एवं बस्तर से 15-15, कांकेर से 16, बलौदाबाजार से 17, कोरबा से 18, सरगुजा से 23, रायगढ़ से 29, महासमुंद से 30, बाला ेद से 49, धमतरी से 50, दुर्ग से 54, राजनांदगांव से 67, रायपुर से 135 कोरोना संक्रमित पाए गए तथा शेष जिलों में कोरोना का कोई नया मामला नही आया है। प्रदेश में आज 01 से 20 के मध्य 06 जिले नारायणपुर में 02, सुकमा में 06, बीजापुर में 08, दंतेवाड़ा में 17, कोंडागांव एवं गरियाबंद में 20-20 कोरोना सक्रिय मरीजो की संख्या रही।