“हर घर झंडा अभियान” :  13 से 15 अगस्त तक हर घर में फहरेगा तिरंगा

Featured Latest छत्तीसगढ़ राष्ट्रीय

कांकेर| आजादी की 75वीं वर्षगांठ को सम्पूर्ण भारतवर्ष में अमृत महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है। इसी तारतम्य में शासन के निर्देशानुसार ज़िले में हर नागरिक के मन में राष्ट्र और राष्ट्रीय ध्वज के प्रति सम्मान की भावना को बढ़ाने के लिए 13 से 15 अगस्त तक ’हर घर तिरंगा’ अभियान चलाया जाएगा। गत दिवस मंगलवार को आयोजित समय-सीमा की बैठक के दौरान कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला द्वारा ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के संबंध में विस्तृत रूप से चर्चा किया गया।

 

 

यह भी पढ़े :

छत्तीसगढ़ में जुलाई माह में भी बेरोजगारी देश में न्यूनतम, मात्र 0.8 प्रतिशत

 

 

हर घर तिरंगा अभियान के तहत आजादी का अमृत महोत्सव अंतर्गत आगामी 13 से 15 अगस्त तक प्रत्येक घर, कार्यालय, प्रतिष्ठानों में राष्ट्रध्वज फहराया जाएगा। हर घर झंडा कार्यक्रम हेतु पुलिस विभाग, वन विभाग, महिला स्व-सहायता समूह, जिले के समस्त स्कूलों, आंगनबाड़ी केन्द्रों, कॉमन सर्विस सेंटर, उचित मूल्य की दुकानों, ग्राम पंचायतों, गौठानों, स्वास्थ्य केंद्रों, धान खरीदी केंद्रों, शासकीय-गैर शासकीय बैंकों, आश्रम-छात्रावास, महाविद्यालयों, अन्य शैक्षणिक संस्थानों एवं सभी प्रतिष्ठानों द्वारा ध्वजारोहण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

 

यह भी पढ़े :

एक अगस्त से मतदाताओं से आधार संकलन का कार्य शुरू, ईपिक कार्ड के लिए नये मतदाता कर सकते हैं ऑनलाईन आवेदन

 

कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला द्वारा भारतीय ध्वज संहिता के अनुरूप ही कार्यक्रम के तहत ध्वजारोहण हेतु निर्देशित किया गया। हर घर झंडा कार्यक्रम हेतु तिरंगा झंडा की आपूर्ति जिले में बिहान योजना अंतर्गत गठित संकुल स्तरीय संगठन के महिला स्व सहायता समूह के सदस्यों के माध्यम से किया जाएगा। विकासखंड स्तर पर आपूर्ति केंद्र के रूप में महिला स्व सहायता समूह के संकुल स्तरीय संगठन का चिन्हांकन किया गया है। हर घर झंडा कार्यक्रम से न केवल जनमानस में राष्ट्रीय ध्वज के प्रति सम्मान की भावना विकसित होगी, अपितु आमजन में देशभक्ति की भावना का भी विकास होगा।

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *