स्वास्थ्य विभाग ने स्वाइन फ्लू के इलाज के लिए पर्याप्त मात्रा में दवाईयों और उपकरणों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के दिए निर्देश

Featured Latest आसपास छत्तीसगढ़ प्रदेश

स्वास्थ्य मंत्री टी.एस. सिंहदेव के निर्देश पर सभी मेडिकल कॉलेजों, सीएमएचओ और सिविल सर्जन्स को स्वाइन फ्लू के बचाव, रोकथाम एवं उपचार के लिए जारी किए गए विस्तृत दिशा-निर्देश

रायपुर| राज्य शासन के स्वास्थ्य विभाग ने स्वाइन फ्लू के इलाज के लिए सभी शासकीय अस्पतालों में पर्याप्त मात्रा में दवाईयों और उपकरणों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। स्वास्थ्य मंत्री श्री टी.एस. सिंहदेव के निर्देश पर स्वास्थ्य सेवाओं के संचालक श्री नीरज बंसोड़ ने सभी शासकीय मेडिकल कॉलेजों के डीन्स एवं अस्पताल अधीक्षकों, सभी जिलों के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी तथा सिविल सर्जन को स्वाइन फ्लू से बचाव, रोकथाम एवं उपचार के लिए विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए हैं।

 

यह भी पढ़े :

गोधन न्याय मिशन की बैठक सम्पन्न, उत्कृष्ट गौठान होंगे पुरस्कृत

 

 

संचालक, स्वास्थ्य सेवाएं द्वारा अधिकारियों को जारी परिपत्र में वर्तमान में देश के कुछ राज्यों में पाए जा रहे स्वाइन फ्लू (H1N1) के मामलों के मद्देनजर छत्तीसगढ़ में भी इसके संभावित प्रकरणों के सर्वेलेंस, सैम्पल संग्रहण, जांच एवं उपचार के संबंध में आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही सभी शासकीय चिकित्सालयों में दवाइयों एवं उपकरणों की पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता सुनिश्चित करने कहा गया है। इनमें ऑसेल्टामिविर (Oseltamivir 30 mg & Oseltamivir 45 mg), ऑसेल्टार्निविर (Oseltarnivir 75 mg), ऑसेल्टामिविर सिरप (Oseltamivir syrup 12mg/mL), वीटीएम (VTM), पीपीई किट और एन-95 मास्क शामिल हैं। अधिकारियों को स्वाइन फ्लू के प्रबंधन, लक्षण, संक्रमण, प्रसार, उच्च जोखिम समूह, होम-केयर, कॉन्टैक्ट-ट्रेसिंग तथा दवाईयों एवं उनके खुराक के बारे में भी विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। संचालक, स्वास्थ्य सेवाएं ने अधिकारियों को इस संबंध में की गई कार्यवाही से अवगत कराने भी कहा है।

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *