बलौदा बाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में बाइक चोर गिरोह के 4 सदस्य पकडे गए है। गिरोह के लोग लगातार बाइक चोरी की घटना को अंजाम दे रहे थे। आरोपियों के पास से कुल 9 बाइक और लगभग 5 लाख का कैश बरामद हुआ है। वहीं पुलिस अन्य फरार आरोपियों की तलाश कर रही है।
बाइक और लाखों कैश बरामद
यह पूरा मामला बलौदा बाजार जिले के लवन थाना क्षेत्र का है। पुलिस को लगातार बाइक चोरी की शिकायत मिल रही थी। जांच के दौरान पुलिस ने गिरोह के चार आरोपी करण दास, सुनील, दुर्गेश, सनी को हिरासत में लेकर पुछताछ किया। पूछताछ में पता चला कि, चारो आरोपी अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर जिले के अलग- अलग इलाकों में बाइक चोरी करते थे। इन चोरों के पास से कुल 9 बाइक और लगभग 5 लाख का कैश बरामद हुआ है। वहीं गिरोह के अन्य अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी है।
सीसीटीवी फुटेज से चोर गिरोह का भंडाफोड़
पुलिस को पूरे मामले का पता तब चला जब आस-पास के सीसीटीवी को खंगाला गया। इसी के आधार पर पुलिस आरोपियों तक पहुंचने में सफल हुई। आरोपियों से पूछताछ के आधार पर पुलिस गिरोह में शामिल अन्य फरार लोगों की तलाश कर रही है।