जांजगीर चांपा : जिले के नवागढ़ पुलिस ने अवैध शराब बिक्री करते आरोपी करन गोस्वामी को गिरफ्तार किया गया था। जिसे जेल दाखिल करने खोखरा पहुंचे हुए थे। इस दौरान आरक्षक सोमनाथ को चकमा देकर आरोपी फरार हो गया। इस मामले में अब एसपी विवेक शुक्ला ने कार्रवाई करते हुए तत्काल प्रभाव से आरक्षक सोमनाथ को निलंबित किया है।
मिली जानकारी अनुसार, नवागढ़ पुलिस ने करन गोस्वामी के पास से 30 लीटर कच्ची महुआ शराब जो कि पहुउच में भरा हुआ था। जिसे ग्राम अमोदा से पकड़ा गया। आरोपी करन गोस्वामी 22 वर्ष को नवागढ़ न्यायालय में पेश किया गया, जहां वारंट जारी होने पर खोखरा जिला जेल के लिए लेकर पहुंचे हुए थे। इस बीच आरोपी को जेल दाखिल करने से पहले सिटी कोतवाली थाना के सामने भोजनालय में खाना खिला रहे थे। तभी वह आरक्षक सोमनाथ कैवर्त्य को चकमा देकर मौके से फरार हो गया। खोज बीन की गई, लेकिन अब तक आरोपी का कुछ पता नहीं चल सका।
एसपी ने आरक्षक की लापरवाही बरतने पर किया निलंबन
एसपी विवेक शुक्ला को घटना की जानकारी मिलने पर आरक्षक सोमनाथ कैवर्त्य के खिलाफ लापरवाही बरतने पर निलंबन की कार्यवाही करते हुए रक्षित केंद्र जांजगीर भेजा गया है। वहीं आरोपी करन गोस्वामी के खिलाफ धारा 262 बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया है और आरोपी की तलाश जारी है।