भोलेनाथ के भक्‍तों के लिए अच्‍छी खबर, नौ को गोंदिया से भागलपुर के लिए दौड़ेगी श्रावण स्पेशल ट्रेन

Featured Latest छत्तीसगढ़ प्रदेश

रायपुर। भगवान भोलेनाथ का सबसे प्रिय सावन का पवित्र महीना शुरू हो चुका है, और इस दौरान भक्त महादेव के दर्शन और जलाभिषेक के लिए बैजनाथ धाम की यात्रा करते हैं। ऐसे में सावन महीने में बैजनाथ धाम की ओर जाने वाली ट्रेनों में भारी भीड़ होती है। इसे देखते हुए रेलवे ने भोले के भक्‍तों की सुविधा के लिए विशेष इंतजाम किए हैं।

रेलवे ने गोंदिया से भागलपुर के मध्य एक फेरे के लिए श्रावणी त्योहार स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है। इस ट्रेन के चलने से छत्तीसगढ़ के श्रद्वालुओं को बाबा बैद्यनाथ धाम (झारखंड) मंदिर में भोलेनाथ का दर्शन करने में सुविधा होगी।

रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि ट्रेन नंबर 08893/08894 गोंदिया-भागलपुर-गोंदिया श्रावणी त्योहार स्पेशल गोंदिया से नौ अगस्त और विपरीत दिशा में भागलपुर से 10 अगस्त को चलेगी। इस ट्रेन का स्टापेज दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के डोंगरगढ़, राजनांदगांव, दुर्ग, रायपुर, तिल्दा नेवरा, भाटापारा, बिलासपुर, अकलतरा, चांपा, बाराद्वार, सक्ति, खरसियां, रायगढ़, ब्रजराजनगर में दिया गया है।

यह स्पेशल ट्रेन नौ अगस्त को गोंदिया से 11.20 बजे छूटकर 10 अगस्त की सुबह 4.10 बजे जसीडीह, 8.50 बजे किऊल स्टेशन होते हुए गंतव्य के लिए रवाना होगी। इसी तरह से विपरीत दिशा में भागलपुर से 10 अगस्त को 1.35 बजे रवाना होकर चार बजे किऊल स्टेशन, 6.17 बजे जसीडीह स्टेशन होते हुए 11 अगस्त को 4.20 बजे गोंदिया पहुंचेगी। इस ट्रेन में सामान्य श्रेणी, शयनयान श्रेणी,एसी- 3, और एसी- 2 सहित 20 कोच रहेगी।

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *