स्‍कूल में काम करने वाली महिला से फोन पर बात करता था, पति ने जमकर पीटा, कहा-बोल तुझे क्‍यों मार रहे हैं

Featured Latest मध्यप्रदेश

इंडोरामा। सोशल मीडिया पर बुधवार को पीथमपुर का एक वीडियो वायरल हुआ। जिसमे कुछ लोग एक छत पर एक व्यक्ति से मारपीट करते हुए नजर आ रहे हैं। यह वीडियो इंडोरामा का बताया जा रहा है। यह मामला 22 जुलाई का है। इसमें कुछ लोग एक व्यक्ति से मारपीट कर रहे हैं जो कि निजी स्कूल में ड्राइवर विजय पुत्र नारायण पिपलाज निवासी मनावर वर्तमान निवासी विजयनगर पीथमपुर है।

ड्राइवर विजय ने स्कूल की ही एक महिला प्यून के साथ संबंध बना लिए थे। साथ ही फोन पर भी बात करता था। इसकी जानकारी जब महिला के पति को लगी तो वह और उसके कुछ साथी मौके पर पहुंचे। सभी ने ड्राइवर को पकड़कर जमकर पीटा। घटना होने के बाद स्कूल की प्रिंसिपल ने भी दोनों पक्षों को बुलाकर राजीनामा करवाया था। बुधवार को यह वीडियो पीथमपुर के सोशल मीडिया के ग्रुप पर वायरल होने लगा।

इस मामले में बगदून थाना प्रभारी राजेंद्र सोनी ने बताया कि घटना में रामसिंह पुत्र छगन अय्यर, अजय पुत्र राम सिंह अय्यर, श्रवण पुत्र शांतिलाल, तिजल पुत्र श्रवण, कुसुम पत्नी कृष्ण और अर्चना स्कूल की प्रिंसिपल ममता पत्नी सूर्यकांत राउत पर प्रकरण दर्ज किया है। साथ ही आरोपितों को गिरफ्तार भी कर लिया है।

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *