बेंगलुरु में सीएम मोहन यादव का उद्योगपतियों से संवाद, राउंड टेबल डिस्कशन में बनी सहमति 

Featured Latest मध्यप्रदेश

भोपाल : मुख्यमंत्री मोहन यादव दो दिवसीय कर्नाटक प्रवास पर हैं। गुरुवार, 8 अगस्त को बेंगलुरु में वह निवेशकों और उद्योगपतियों से संवाद करेंगे। बेंगलुरु में यह कार्यक्रम निवेश प्रोत्साहन योजना के तहत आयोजित किया गया है। जिसमें कर्नाटक की दिग्गज कंपनियों के प्रतिनिधि और औद्योगिक संगठनों के सदस्य शामिल होंगे।

इंफोबीन्स लिमिटेड के प्रबंध संचालक सिद्धार्थ सेठी ने बताया कि राज्य सरकार की सक्रियता और नीतियों के चलते मप्र उद्योगों का प्रमुख केंद्र बन गया है। देश के हृदय स्थल पर स्थित मध्यप्रदेश न केवल भौगोलिक रूप से बल्कि आर्थिक रूप से भी अहम है। बेहतर व्यावसायिक महौल बनाने सरकार निरंतर प्रयास कर रही है। क्लीयरेंस के लिए सिंगल विंडो सिस्टम और इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट किया गया है।

सीएम ने उद्योगपतियों से राउंड टेबल डिस्कशन भी किया। इस दौरान मध्यप्रदेश में उद्योगों के लिए अवसर, संभावनाओं और नीतियों पर विस्तृत चर्चा की। उद्योगपतियों ने भी अनुभव साझा किए। सीएम ने उद्योगपतियों संग डिनर भी किया। कहा, उद्योगों की स्थापना और उद्यमियों को प्रोत्साहन से मध्यप्रदेश सभी क्षेत्रों में आगे बढ़ेगा।

राउंड टेबल सेशन में नैसकॉम के चेयरमैन और सीईओ कॉग्निजेंट राजेश नांबियार ने कहा, मध्यप्रदेश में उद्योगों के लिए पर्याप्त अवसर हैं। सुकून और शांति के टापू मध्यप्रदेश में उनकी कंपनी निश्चित ही उद्योग स्थापित करेंगी।

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *