सीएम विष्णुदेव साय ने शेयर किया जटाशंकर महादेव का वीडियो, एक्स पर लिखा “भगवान भोलेनाथ की कृपा आप सभी पर सदैव बनी रहे”

Featured Latest खास खबर छत्तीसगढ़ बड़ी खबर राजनीती

रायपुर : जटाशंकर महादेव का वीडियो सीएम विष्णुदेव साय ने शेयर किया है। आगे एक्स पोस्ट में सीएम ने लिखा, पवित्र सावन मास के अट्ठारहवें दिवस पर आइए जानते हैं मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले में स्थित जटाशंकर महादेव के बारे में। भगवान भोलेनाथ की कृपा आप सभी पर सदैव बनी रहे।

बता दें कि यह जिला मुख्यालय से लगभग 50 किमी की दूरी पर है|एम.सी.बी. जिले के मनेन्द्रगढ़ विकासखंड अंतर्गत आने वाले ग्राम बिहारपुर के बैरागी से लगभग 12 किमी दूर घनघोर जंगल में आगे पहाड़ी के नीचे स्थित जटाशंकर पहाड़ी के अन्दर छोटी सी गुफा है|

इस गुफा के अन्दर लगभग 50 फीट घुटनों और कोहनी के बल अन्दर पहुंचा जाता है. यहाँ शिवलिंग स्थित है. इस शिव मंदिर को श्रद्धालू जटाशंकर के नाम से पुकारते हैं. इसका कारण है कि शिव की प्राचीन शिवलिंग में जटाओं जैसी आकृति दिखाई देती है. कहा जाता है कि शिव की मूर्ति के ऊपर कुदरती रूप से जल की बूँदें गिरती रहती हैं|

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *