कोरबा। कोरबा में पूर्व गृह मंत्री ननकीराम कंवर ने कलेक्टर को जूते से मारने की धमकी दी। इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। पूर्व गृह मंत्री ननकीराम कंवर ने कलेक्टर को जूते से मारने की धमकी दी। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार, राजस्व विभाग की टीम कनकी में शासकीय भूमि से कब्जा हटाने के लिए पहुंची थी। कब्जाधारी ननकीराम कंवर का समर्थक है। ननकीराम कंवर ने अधिकारियों को खूब खरी-खोटी सुनाई। इसके बाद वह कलेक्टर पर बरसे। उन्होंने कलेक्टर को धमकी देते हुए कहा- अभी यहां आ जाए तो उसे जूते से मारूंगा। धमकी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।