सुपर मार्केट में बड़ी चोरी : नकद, चांदी के सिक्के, कपड़े समेत 6 लाख का माल लेकर 3 नकाबपोश फरार, सीसीटीवी में कैद हुए चोर

Featured Latest छत्तीसगढ़ जुर्म

रायपुर/मांढर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के विधानसभा इलाके में चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं, जिससे लोगों में दहशत है। शुक्रवार की रात टेकारी के बीपी सुपर बाजार में अज्ञात चोरों ने धावा बोलकर नगदी, चांदी के सिक्के और कीमती कपड़े चोरी कर लिए। चोर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए हैं।

सुपर मार्केट के संचालक अश्वनी कुमार तिवारी ने बताया कि, जब वे शनिवार सुबह दुकान खोलने पहुंचे, तो उन्हें चोरी का आभास हुआ। अंदर जाकर देखा तो सामान तितर-बितर पड़ा हुआ था। गल्ले में रखे 10 हजार रुपए गायब थे। आधा किलो चांदी के सिक्के भी नहीं थे। इसके अलावा महंगे सीक्रेट गायब थे। दुकान के ऊपरी मंजिल में जाकर देखा तो नए-नए बच्चों के कपड़े और साड़ियां भी गायब थीं। सुपर मार्केट के संचालक ने इसकी सूचना विधानसभा थाने में दी है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की है। दुकान संचालक के अनुसार, चोरी हुए सामान, नगदी, और चांदी के सिक्कों की कुल कीमत लगभग छह लाख रुपया बताया जा रहा है।

चोरी की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद 

तीन नकाबपोश युवा चोरी करते हुए सीसी फुटेज में कैद हो गए हैं। चोर छत के रास्ते से खिड़की तोड़कर सुपरमार्केट में घुसे। सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि, चोर नकाब पहने हुए हैं और वे चोरी के दौरान कैमरे को भी नुकसान पहुंचाने की कोशिश करते हैं। इसके अलावा, उन्होंने डीवीआर (डिजिटल वीडियो रिकॉर्डर) को भी ले जाने की कोशिश की, लेकिन वे सफल नहीं हो पाए। सीसीटीवी फुटेज में चोरी की पूरी वारदात कैद होने से पुलिस को चोरों की पहचान करने में मदद मिल सकती है।

महीनेभर में चोरी की तीसरी बड़ी घटना 

विधानसभा थाना क्षेत्र के ग्राम मांढर में बीते एक महीने में तीसरी बार चोरी की घटना हुई है। इससे पहले दो सूने मकानों में लाखों की चोरी हो चुकी है, लेकिन पुलिस अभी तक चोरों को गिरफ्तार नहीं कर पाई है। अब ठीक एक महीने बाद टेकारी में बड़ी चोरी हुई है, जिसमें चोरों ने सुपर मार्केट में धावा बोलकर नगदी, चांदी के सिक्के, और कपड़े चोरी कर लिए हैं। लगातार हो रही चोरी की घटनाएं इलाके में दहशत का माहौल बना रही हैं और लोगों में पुलिस की कार्यशैली को लेकर सवाल उठ रहे हैं।

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *