गुना : मध्य प्रदेश के गुना में रविवार सुबह भीषण हादसा हो गया। यहां एयर स्ट्रिप में एयरक्राफ्ट क्रैश होने से दो पायलट घायल हो गए हैं। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट का टू-सीटर प्लेन-152 लेकर दो पायलट टेस्टिंग के लिए उड़े थे। करीब 40 मिनट तक उड़ने के बाद उनका विमान परिसर में क्रैश हो गया।
हैदराबाद के रहने वाले हैं दोनों पायलट
दुर्घटनाग्रस्त एयरक्राफ्ट कर्नाटक के बेलगावी एविएशन ट्रेनिंग इंटीट्यूट का है। जिसे टेस्टिंग और मेंटेनेंस के लिए गुना की शा-शिब एकेडमी लाया गया था। दोनों पायलट हैदराबाद के रहने वाले हैं। वह शनिवार को एयरक्राफ्ट लेकर आए आए थे। कैंट टीआई दिलीप राजोरिया ने बताया, दोनों पायलट अस्पताल में भर्ती कराए गए हैं। उनकी हालत खतरे से बाहर है।
प्रबंधन ने इंजन फेल की आशंका जताई है। हादसे में कैप्टन वीसी ठाकुर और पायलट नागेश कुमार घायल हुए हैं। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दोनों हैदराबाद के रहने वाले हैं। कैंट पुलिस और अकादमी के अधिकारियों ने मौके मुआयना कर हादसे से जुड़ी जानकारी प्राप्त की।
गुना में 5 माह में दूसरा प्लेन हादसा
गुना में 5 माह पहले यानी मार्च में भी ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट का प्लेन क्रैश हुआ था। इसे महिला ट्रेनी पायलट उड़ा रही थीं, लेकिन इंजन में खराबी के कारण इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी, लैंडिंग के दौरान गुना हवाई पट्टी में विमान फिसल गया और हादसा हो गया। सागर के CHIMES फ्लाइंग इंस्टीट्यूट का यह प्लेन झाड़ियों जा कर गिरा था। गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई।