साइबर फ्रॉड: एमपी, राजस्थान सहित 24 राज्यों के लोगों से 3.61 करोड़ की ठगी, 4 जालसाज गिरफ्तार

Featured Latest मध्यप्रदेश

नरसिंहपुर : जिले में साइबर ठगी के एक बड़े मामले का पर्दाफाश हुआ है। जिसमें 4 जालसाजों ने गोटेगांव और आसपास क्षेत्र के लोगों को झांसे में लेकर उनके बैंक खाते खुलवाए और उनके जरिए देश के 24 राज्यों के लोगों के साथ करीब 3 करोड़ 61 लाख की ठगी की। पुलिस ने जिन साइबर ठगों को पकड़ा है। उनसे कुल 8 सिम, 10 पासबुक, 16 एटीएम कार्ड, बैंक खातों की जानकारी मिली है।

पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने बताया कि पकड़े गए आरोपी आंध्र प्रदेश, गुजरात,ओडिशा, कर्नाटक मणिपुर, मध्य प्रदेश, बिहार, दिल्ली, राजस्थान, महाराष्ट्र असम, तेलंगाना, अरुणाचल प्रदेश, चण्डीगढ, पंजाब, दादर एवं नगर हवेली, गोवा, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, लद्दाख, उत्तराखंड झारखंड सहित कुल 24 प्रदेशों के लोगों के साथ ठगी की।

जानें पूरा मामला
तेजबल लोधी पिता मोतीलाल लोधी ग्राम खोबी, थाना गोटेगांव जिला नरसिंहपुर ने  धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई थी। पीड़ित ने बताया है कि वह एक कियोस्क संचालक हैं। जिसका खाता नंबर, 000000680677 हैं। 12 जुलाई को प्रवेश पटेल पिता शंकर लाल पटेल, धर्मराज लोधी पिता सुन्दर लाल लोधी कृष्ण कुमार लोधी पिता राजा राम लोधी ने दो लाख सैंतालीस हजार सैंतालीस रुपये यूपीआई के माध्यम से खाते में डलवाया। खाता 20 जुलाई को फ्रीज कर दिया गया। खाता फ्रीज होने पर कियोस्क संचालक ने एसबीआई ब्रांच गोटेगांव से संपर्क किया। बैंक मैनेजर ने पीड़ित को जानकारी दी कि आपका खाता में फ्रॉड ट्रांजेक्शन हुआ, जिसके कारण  खाता फ्रीज कर दिया गया है। फरियादी के आवेदन पर थाना गोटेगांव ने धारा 646/2024 धारा – 318(3),318 (4) बी.एन.एस. का कायम कर विवेचना में लिया गया।

इनकी रही अहम भुमिका

इस मामले में पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने विशेष टीम का गठन किया। गठित की गई टीम द्वारा आरोपी की पतासाजी एवं गिरफ्तारी के लिए तकनीकी माध्यमों से पतासाजी की गई। संदेह के आधार पर प्रवेश पटेल पिता शंकर लाल पटेल, धर्मराज लोधी पिता सुन्दर लाल लोधी, कृष्ण कुमार लोधी पिता राजाराम लोधी से गहनता से पूछताछ की। कड़ी पूछताछ से आरोपी टूट गए। उन्होंने जुर्म कबूला। आरोपियों द्वारा अलग-अलग बैंक खातों का उपयोग कर आमजनों को नौकरी दिलाने एवं घर बैठे पैसा कमाने का लालच देकर ठगी की गई। उन्होंने बताया कि पैसा अन्य व्यक्तियों के खातों में जमा कराकर उनसे नकद राशि प्राप्त कर लेते थे।

आरोपियों की गिरफ्तारी में अनु. अधिकारी पुलिस, गोटेगांव, भावना मरावी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी, गोटेगांव साहदेवराम साहू, उनि अनिल अजमेरिया, उनि आशीष धुर्वे, उनि दिलीप सिंह, प्रधान आरक्षक रंजीत, प्रधान आरक्षक आशीष मिश्रा, आरक्षक संजय पांडे, साईबर सेल से महिला आरक्षक कुमुद पाठक, आरक्षक प्रशांत, आरक्षक नितिन एवं आरक्षक गौतम कोरी की मुख्य भूमिका रही।

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *