रायपुर। छत्तीसगढ़ के रायपुर में पुरानी बस्ती इलाके में कार चालक को लूटने वाले बदमाशों का पुलिस ने जुलूस निकाला। कार चालक की आंखों में मिर्ची पाउडर डालकर सोने की चेन लूटी थी। पुलिस ने एक महिला सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
दरअसल यह पूरा मामला पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र का है। जहां पर बीते दिनों एक कारोबारी की आंखों में मिर्ची पाउडर डालकर सोने की चेन लूटी थी। इस मामले में पुलिस ने एक महिला सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। घटना में शामिल बदमाशों का पुलिस ने जुलूस निकला। जानकारी के अनुसार गिरफ्तार तीनों आरोपी आदतन बदमाश है। तीन आरोपी हिना परवीन, अल्ताफ और शेख जावेद ने लूट की घटना को अंजाम दिया था।
कारोबारी पर लाठी डंडो से हमला
पुरानी बस्ती इलाके में देर रात कारोबारी और उसके भांजे पर मिर्च पाउडर छिड़ककर लाठी डंडों से हमला किया गया। साथ ही बदमाशों ने चाकू से भी वार किया। मारपीट में कारोबारी संतोष नायक का हाथ फैक्चर हो गया है। आरोपियों ने दो सोने की चैन और 10 हजार नगद लुटकर फरार हो गए। वहीं इस घटना के बाद लोगों में आक्रोश है। जानकारी के अनुसार आरोपी हमलावर अवैध नशे के कारोबार में जेल जा चुके है।