पूर्व वन मंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता मोहम्मद अकबर के खिलाफ ऍफ़आईआर दर्ज, शिक्षक को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप

Featured Latest छत्तीसगढ़ जुर्म

बालोद। छत्तीसगढ़ के पूर्व वन मंत्री और कांग्रेस नेता मोहम्मद अकबर सहित 3 अन्य लोगों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने के लिए मामला दर्ज किया गया है। बालोद जिले के डौंडी थाने में बीएनएस की धारा 108 के तहत केस दर्ज किया गया है। वहीं 3 लोगों के खिलाफ नौकरी दिलवाने के नाम पर धारा 420 के तहत ठगी का केस दर्ज किया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार,  कुछ दिनों पहले शिक्षक देवेंद्र कुमार ठाकुर ने आत्महत्या कर ली थी। सुसाइड नोट में उसने मोहम्मद अकबर सहित कई लोगों के नाम का जिक्र किया है। जिसमें लिखा गया गया है कि, वन विभाग में विभिन्न पदों पर नौकरी लगवाने नाम पर उन्होंने पैसों की ठगी की है। यह भी लिखा है कि, उन्होंने और उनके सहयोगियों ने 40 से अधिक लोगों से 3 करोड़ 70 लाख से ज्यादा की ठगी की है। जिसकी शिकायत डौंडी थाने में की गई है।

इन धाराओं के तहत केस हुआ दर्ज  

मृतक के सुसाइड नोट के आधार पर पुलिस ने पूर्व वन मंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता मोहम्मद अकबर के सहित 3 अन्य लोगों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने के लिए डौंडी थाने में बीएनएस की धारा 108 के तहत केस दर्ज किया गया है। वहीं 3 लोगों के खिलाफ नौकरी दिलवाने के नाम पर धारा 420 के तहत ठगी का केस दर्ज किया गया है। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है।

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *