महासमुंद। छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले के बागबाहरा स्थित गुरुसिंग सभा गुरुद्वारा में देर रात चोरी हो गई। दान पेटी तोड़ कर लगभग 1 लाख रुपए से ज्यादा पैसे चोरी हो गए हैं। यह मामला बागबाहरा थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार, बागबाहरा स्थित गुरुसिंग सभा गुरुद्वारा में देर रात चोरी हो गई। दान पेटी तोड़ कर लगभग 1 लाख से ज्यादा रुपए चोरी हो गए हैं। गुरुद्वारे में तोड़फोड़ भी की गई है। सीसीटीवी कैमरे में चोर कैद हो गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और चोर की तलाश कर रही है।