रायपुर दक्षिण में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भाजपा को लिया आड़े हाथ, कहा “भाजपा ने 10 महीने में छत्तीसगढ़ को बना दिया अपराधगढ़”

Featured Latest खास खबर छत्तीसगढ़ बड़ी खबर राजनीती

पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज ने पुरानी बस्ती में जनसंपर्क एवं श्याम नगर में जनसभा को संबोधित किया

रायपुर : रायपुर दक्षिण विधानसभा चुनाव में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने तीन जनसभाये, चंगोराभाठा, कुशालपुर एवं सिविल लाईन में किया। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने पुरानी बस्ती में जनसंपर्क किया तथा सिविल लाईन वार्ड श्याम नगर में जनसभा को संबोधित किया।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि दक्षिण उपचुनाव को लेकर 13 तारीख को वोटिंग होना है 13 तारीख को जब वोट होगा तो दक्षिण विधानसभा को नया विधायक मिलेगा। क्योकि 34 साल से एक विधायक ही जीतता रहा और कुछ काम नहीं हुआ। लेकिन जनता अब बदलाव चाहती है इस बार बदलाव का लहर चल चुका है और इस बदलाव के लहर को दुनिया की ताकत नही रोक सकती। आप सभी का आर्शीवाद कांग्रेस पार्टी के लिये है। 10 महीने हुये इस सरकार को लेकिन छत्तीसगढ़ अपराधगढ़ बन गया है। बस्तर से लेकर सरगुजा तक और रायपुर अपराध का गढ़ बन गया है। रायपुर में दिन दहाड़े गोली चलती है और बलौदाबाजार में कलेक्टर और एसपी आफिस जला दिये गये। कलेक्टर और एसपी दरवाजे के पीछे से भाग जाते है। कवर्धा के लोहारीडीह में तीन साहू समाज के लोगों की हत्या हो जाती है। एक को फांसी में टांगकर मार दिया जाता है उनकी बेटी कहती है कि यह हत्या है और सरकार कहती आत्महत्या है। यह घटना सरकार की लापरवाही को उजागर करती है।

सूरजपुर में जिला बदर व्यक्ति दिन दहाड़े हत्या करके चला जाता है बलरामपुर में पुलिस की पिटाई से एक व्यक्ति की मौत हो जाती है और कह रहे थे कि बाथरूम में फांसी लगा लिया ऐसी हो ही नही सकता। पुलिस प्रशासन की लापरवाही को उजागर करता है। सरगुजा में दिन दहाड़े लूट हो जाता है और मुख्यमंत्री के गृह जिला जशपुर में गोली चलता है और प्रदेश का सबसे बड़ा जेल रायपुर सेन्ट्रल जेल के पास गोली चलता है यह सरकार का हाल है। दीपावली के 5 दिन के अंदर 9 हत्या हो जाता है। बस्तर से पढ़ने आये छात्र की चाकू मारकर हत्या हो जाता है। रायपुर सुरक्षित नही है, रायपुर अपराध का गढ़ बन चुका है। सबसे जरूरी यह है कि अपराध को रोकना है और आपका एक-एक वोट अपराध के खिलाफ होगा। महतारी वंदन के नाम पर सरकार को सत्ता मिली।

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जनसभा को संबोधित करते हुये कहा कि यह उपचुनाव बृजमोहन अग्रवाल के इस्तीफा देने के कारण हो रहा है। पहले वह भारतीय जनता पार्टी के मंत्री थे और भाजपा को बर्दाश्त नहीं हुआ तो मंत्री पद से हटा के लोकसभा का टिकट दे दिया और वह मंत्री पद से भी इस्तीफा नहीं देना चाहते थे लेकिन भाजपा के अंदर जो अन्दरूनी लड़ाई चल रहा है जिसके चलते वह मजबूरी में बृजमोहन अग्रवाल को इस्तीफा देना पड़ा और बृजमोहन अग्रवाल को सांसद बना के केन्द्र में भेज दिया गया। जिसके बाद यह दक्षिण विधानसभा का सीट खाली हुआ और वहां फिर से उपचुनाव हो रहा है। भाजपा के बहुत से नेता टिकट का मांग कर रहे थे। सबको दरकिनार कर के जो सबसे निष्क्रिय है जो कभी महापौर, कभी सांसद के लिये फिट कर देते है जो कोई काम के नहीं है उनको प्रत्याशी बना के भारतीय जनता पार्टी ने भेज दिया है। जब वह सांसद थे तब वह एक भी पैसा का काम नहीं किया और जब वे महापौर थे तब भी कोई उपलब्धि नहीं हुई। जो हाल प्रत्याशी के है वैसी ही हाल अभी सरकार के भी है।

विष्णुदेव सरकार में पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार में जितना भी योजना शुरू किये थे उन सभी योजनाओं को बंद कर रहे है। बिजली बिल माफी योजना के लाभ मिल रहा था वह बंद हो गया, हाट बाजार क्लिनिक योजना जिसमें दवाइयां मुफ्त में दिया जाता था उसको बंद कर दिया गया, राजीव युवा मितान के माध्यम से 50 रू. में घर पहुंच सेवा मिल रहा था 13 प्रकार के जैसे राशन कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र जैसे अनेको काम को भाजपा की सरकार ने बंद करवा दिया। जब से भाजपा की सरकार बनी है तब से नगर निगम में एक भी पैसा विकास के लिये नहीं दिये है, चाहे रायपुर, बिलासपुर, धमतरी, दुर्ग भिलाई, महासमुंद हो कोई भी जगह विकास कार्य के लिये भाजपा के सरकार ने एक भी पैसा नहीं दिया। जो भी योजना पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने चालू करवाया था सब को बंद कर दिया गया।

दक्षिण विधानसभा प्रत्याशी आकाश शर्मा ने कहा कि यह चुनाव दो व्यक्ति के बीच का है एक 65 साल के ऐसे व्यक्ति जो तीन बार महापौर और एक बार सांसद रहे है और हमेशा निष्क्रिय रहे है। दूसरी तरफ कांग्रेस पार्टी ने मुझ जैसे युवा नेता पर भरोसा जताया है। 13 तारीख को शाम 5 बजे आप सभी मेरा साथ दीजिए उसके बाद मैं हमेशा आपका साथ दूंगा, यह चुनाव कांटे की टक्कर का चुनाव है चुनाव अब बराबरी पर आ चुका है। भाजपा जनता को बरगलाने का काम कर रही है, लेकिन जनता भाजपा के बहकावे में नही आने वाली है। भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी निष्क्रिय है, जनता बदलाव का मन बना चुकी है। मैं हमेशा आप लोगों के दुख-सुख में खड़ा रहूंगा। 13 नवंबर को 1 नंबर पर बटन दबाकर आप सभी को कांग्रेस पार्टी को जिताना है। आप सभी का भरपूर आशीर्वाद मिल रहा है। कांग्रेस की सरकार में बहुत कार्य हुये थे बहुत सारी योजनाओं को लाभ मिलता था लेकिन भाजपा सरकार आने के बाद सभी योजनाएं बंद हो गयी है। महतारी वंदन योजना का पैसा कई लोगों को नही मिल रहा है लेकिन जब जनता के आर्शीवाद से मैं जीतकर आउंगा तो यह पैसा सबको मिलेगा। छत्तीसगढ़ में अपराध बढ़ गये है। क्योकि दक्षिण का उपचुनाव कांग्रेस पार्टी जीतेगी तो भाजपा सरकार को झटका लगेगा और परिवर्तन आयेगा। आप सभी से निवेदन है कि मतदान करके कांग्रेस पार्टी को विजय बनाये।

जनसभा में एआईसीसी सचिव एवं छत्तीसगढ़ प्रभारी एस.ए. सम्पत कुमार, एआईसीसी सचिव एवं छत्तीसगढ़ प्रभारी जरिता लेतफलांग, पूर्व मंत्री रविन्द्र चौबे, एआईसीसी सचिव राजेश तिवारी, प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष प्रतिमा चंद्रकार, पूर्व मंत्री एवं विधायक अनिला भेड़िया, पूर्व राज्यसभा सांसद छाया वर्मा, पूब्लाक कांग्रेस, महिला कांग्रेस, एनएसयूआई सहित कांग्रेस के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता सैकड़ो की संख्या में उपस्थित थे।

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *