पूर्व सीएम बघेल का बड़ा आरोप : देवेंद्र यादव को धोखे से गिरफ्तार किया गया, मिलने के लिए जेल पहुंचे हैं कांग्रेस के विधायकगण

Featured Latest खास खबर छत्तीसगढ़ राजनीती

रायपुर। छत्तीसगढ़ के भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी के बाद मंगलवार को राजीव भवन में कांग्रेस विधायक दल की बैठक हुई। बैठक के बाद गिरफ्तार भिलाई विधायक से मिलने पहुंचे पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने प्रदेश सरकार पर देवेंद्र यादव को धोखे से गिरफ्तार करने का बड़ा आरोप लगाया है।

श्री बघेल ने कहा कि, देवेंद्र ने बताया है कि, उसे ऍफ़आईआर की कॉपी नहीं दी गई है। न ही बताया गया है कि, किस अपराध में उसे गिरफ्तार किया गया है। देवेंद्र को जितनी भी नोटिस मिली वो धारा 160 के तहत थी, जो गवाही के लिए होती है। गवाही देनी है, यह कहकर पुलिस देवेंद्र को ले गई। उल्लेखनीय है कि, देवेंद्र यादव से मिलने कांग्रेस के विधायक भूपेश बघेल, चरणदास महंत, रविंद्र चौबे, उमेश पटेल समेत करीब 15 विधायक सेंट्रल जेल पहुंचे हैं।

राजीव भवन में बुलाई गई विधायकों की बैठक 

राजीव भवन में नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत की अध्यक्षता में सभी विधायकों की बैठक बुलाई गई। मंगलवार की सुबह 11.30 बजे से कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में हुई। इस बैठक में सभी विधायक बुलाए गए थे। इस दौरान बैठक में सरकार को घेरने की रणनीति तैयार की गई। उनकी गिरफ्तारी के खिलाफ कांग्रेस पार्टी प्रदेश में माहौल तैयार करने की कोशिश में है।

24 अगस्त को कांग्रेस करेगी प्रदर्शन 

विधायक देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी के खिलाफ कांग्रेस सड़क से लेकर सदन तक की लड़ाई लड़ने की तैयारी में है। बलौदाबाजार हिंसा मामले में भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी को लेकर प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों में बड़ा प्रदर्शन करने वाली है। कांग्रेस 21 अगस्त को ये प्रदर्शन करने वाली थी, लेकिन 22 अगस्त के कार्यक्रम के कारण इसे आगे बढ़ाकर 24 अगस्त कर दिया गया है।

शनिवार को हुई थी देवेंद्र की गिरफ्तारी

बलौदाबाजार हिंसा मामले में भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है। शनिवार को दिनभर के हाईवोल्टेज सियासी ड्रामे के बाद पुलिस ने गिरफ्तारी की।। देर रात कोर्ट ने देवेंद्र यादव को 3 दिन की पुलिस रिमांड पर सौंप दिया था। इससे पहले शनिवार को दिनभर सियासी ड्रामा चलता रहा। इस दौरान पुलिस की समर्थकों से भी जमकर झड़प हुई।

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *