आठ लाख की चोरी का पुलिस ने किया खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार, गहने भी बरामद

Featured Latest छत्तीसगढ़ जुर्म

धमतरी : जिले के साइबर और कुरूद पुलिस ने कुछ दिन पहले एक घर मे हुई चोरी का खुलासा किया है।पुलिस इस चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वहीं पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी किये गए सोने चांदी के आभूषण बरामद किया है।

बताया गया कि 6 जुलाई को कुरूद के अमृत विहार कालोनी के राजेश कुमार साहू ने अपने घर में ताला लगाकर अपने परिवार के साथ अपने ग्रह ग्राम गया था। तभी सुने मकान में कुछ आज्ञात चोरों द्वारा सोने चांदी के आभूषण सहित नगदी रकम कीमत लगभग 8 लाख रुपए को चोरी कर लिया गया था। वहीं जब पीड़ित घर पहुंचा, तो उसे घर मे चोरी होने का पता चला। जिस पर पीड़ित द्वारा 7 जुलाई को कुरूद थाना आकार रिपोर्ट दर्ज कराया गया।

वही सूचना मिलते ही कुरूद पुलिस और धमतरी साइबर पुलिस द्वारा अज्ञात चोरों की पता तलाश में जुड़ गई थी।इस दौरान मुखबिर के सूचना और सीसीटीवी फुटेज व अन्य तकनीकी साक्ष्यो के आधार पर संदेहियों सागर निर्मलकर, सूरज साहू, आशीष देवांगन सभी निवासी दुर्गानगर अम्लेश्वर जिला दुर्ग को पकड़कर पूछताछ किया गया। जिस पर आरोपियों द्वारा चोरी करना स्वीकार किया और इसके साथ ही बताया कि 11 जुलाई को कचना बस स्टेण्ड के साहू होटल के शटर का ताला तोड़कर दुकान अंदर घुसकर चोरी का प्रयास करने बताया।

वहीं गिरफ्त में आए तीनों आरोपियों से साढ़े 6 लाख रुपए करीब के सोने चांदी के आभूषण, दो मोटरसाइकिल सहित इलेक्ट्रानिक कटर मशीन को जब्त किया गया है।पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज गया है। बरहाल पुलिस का कहना है कि यह तीनों आदतन अपराधी है जो की धमतरी जिले सहित आसपास के जिलों में भी रेकी कर चोरी की घटना को अंजाम देते आए हैं।

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *