आवेदन के आठ माह बाद भी परीक्षा के लिए तिथि तय नहीं, व्‍यापमं ने विभिन्‍न पदों पर निकाली थी भर्ती

Featured Latest आसपास छत्तीसगढ़ प्रदेश

रायपुर :  छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) की तरफ से पिछले वर्ष छात्रावास अधीक्षक, अपेक्स बैंक, मत्स्य निरीक्षक, उच्च शिक्षा विभाग में परिचारक, भृत्य समेत अलग-अलग विभागों के लिए आठ माह पहले भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन मंगवा लिया गया है, लेकिन अभी तक परीक्षा की तिथि तय नहीं हो पाई है।

अपेक्स बैंक में कनिष्ठ प्रबंधक, उप प्रबंधक के पदों पर भर्ती होनी है। पिछले वर्ष अक्टूबर में भर्ती परीक्षा होनी थी। आचार संहिता के कारण परीक्षा स्थगित कर दी गई थी, जो अभी तक नहीं हो पाई है। अलग-अलग विभागों में भर्ती के लिए लगभग 16 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। पहले विधानसभा चुनाव, फिर लोकसभा चुनाव के कारण आचार संहिता लगी रही और अब प्रवेश परीक्षा की वजह से भर्ती परीक्षाएं आगे बढ़ गई हैं।

दरअसल, यह परीक्षाएं व्यापमं से होने वाली हैं। नौ जून से लेकर 21 जुलाई तक की डेट पैक हो चुकी है। इस दौरान व्यापमं से विभिन्न प्रवेश परीक्षाओं के अलावा पात्रता परीक्षा आयोजित की जाएगी। इसके लिए शेड्यूल भी जारी हो चुका है। भर्ती परीक्षाओं की तारीख को लेकर अभी स्थिति स्पष्ट नहीं है। इससे अभ्यर्थी परेशान हैं।

पीएटी, पीईटी, टीईटी प्रवेश और पात्रता परीक्षाएं होंगी

जून-जुलाई का महीना प्रवेश और पात्रता परीक्षाओं में गुजरेगा। इसके लिए समय सारणी भी जारी हो चुकी है। पीएटी/पीवीपीटी, प्री-बीए.बीएड/प्री-बीएससी.बीएड की प्रवेश परीक्षा नौ जून, प्री इंजीनियरिंग टेस्ट, प्री-एमसीए और प्री फार्मेसी टेस्ट 13 जून, प्री पालीटेक्निक टेस्ट 23 जून, प्री. बीएड और प्री.डीएलएड 30 जून और बीएससी, पोस्ट बेसिक व एमएससी नर्सिंग प्रवेश परीक्षा 14 जुलाई को होगी। वहीं व्यापमं से ही 23 जून को शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी), 21 जुलाई को राज्य पात्रता परीक्षा (सेट) होगी।

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *