घर पर खोल रखी थी अवैध शराब फैक्ट्री : नकली देशी और विदेशी शराब बनाते एक आरोपी गिरफ्तार

Featured Latest छत्तीसगढ़ जुर्म

बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले के पलारी में पुलिस ने छापेमारी कर भारी मात्रा में शराब जब्त किया है। पुलिस टीम ने ग्राम संडी के एक घर में छापेमारी कर नकली देशी और विदेशी शराब बनाने के अवैध शराब बनाते एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है।

बताया जाता है कि, आरोपी संदीप बंजारे लंबे समय से अपने घर में नकली शराब बना कर क्षेत्र में खपा रहा था। सूचना मिलने पर पुलिस ने रेड मार कर आरोपी के पास से भारी मात्रा में नकली देशी और विदेशी शराब बनाने की सामग्री जब्त की गयी है। कार्रवाई के दौरान आरोपी के घर से देशी मसाला शराब और अंग्रेजी गोवा ब्रांड शराब बनाने में प्रयुक्त लगभग 50 लीटर नकली शराब का लेबल, ढक्कन, होलोग्राम और 3 बोरी खाली शीशी जब्त किया है। वहीं उसका एक साथी फरार होने में कामयाब रहा। जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।

जहरीले रसायन और यूरिया का प्रयोग

नकली शराब बनाने वाले लोग कैसे लोगों की जान से खिलवाड़ करते हैं यह उनके पास मिली सामग्री से पता चलता है। जहां शराब बनाने के लिए करीब 5 लीटर केमिकल से मिलाया हुआ गाढ़ा कत्था रंग और 3 किलो यूरिया भी जब्त की गई है। जो कि, लोगों के सेहत के लिए बहुत खतरनाक है। ऐसे में सूचना मिलने के बाद पुलिस ने रेड मार कर यह कार्रवाई की है।

अवैध शराब की बिक्री को लेकर प्रसिद्ध है संडी

स्थानीय जनप्रतिनिधियों का कहना है कि, हाइवे किनारे संचालित होटल और ढाबों में शराब खोरी के मामले बढ़ रहे हैं। जिससे अपराधिक वारदातों में भी काफी इजाफा हो रहा है। रात में बस और ट्रक ड्राइवर को हाईवे किनारे देर रात तक खुलने वाले कुछ खोमचे में शराब उपलब्ध हो जाने से यहां जगह- जगह शराबियों द्वारा मारपीट की घटना भी अंजाम दिया जा रहा है। वहीं आबकारी विभाग और पुलिस विभाग को  शराब बिक्री के संबंध में विस्तृत जानकारी होने के बाद भी इन स्थानों पर चेकिंग नहीं की जा रही है।

पहले भी दो बार जेल जा चूका है आरोपी 

आपको बता दें कि, पकड़ा गया आरोपी संदीप बंजारे पूर्व में भी अवैध शराब के मामले में दो बार गिरफ्तार हो चुका है। वहीं कुछ जनप्रतिनिधियों ने बताया कि, अधिकारियों के पास गोपनीय सूचना भी दी जाती है पर ऐसी सूचना के बाद भी अमला पर्याप्त बल नहीं होने का रोना रो कर चुप्पी साध लेते हैं। लेकिन अब बड़ा सवाल यह उठता है कि, नशाबंदी के खिलाफ आबकारी एवं पुलिस विभाग विफल क्यों है? आरोपी को 34/2 36 आबकारी एक्ट के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *