रायपुर: छत्तीसगढ़ में पिछले साल के दिसंबर में भूपेश बघेल सरकार की विदाई के साथ ही नई साय सरकार का गठन हुआ था। सरकार बनने के बाद प्रदेश के पुलिस और प्रशासनिक महकमे में बड़ा फेरबदल हुआ था। लगभग सभी जिलों के एसपी और कलेक्टर्स का तबादला कर दिया गया था। इस प्रशासनिक सर्जरी की जद में संभागो के अफसर मसलन कमिश्नर और आईजी लेवल के अफसर भी प्रभावित हुए थे।
बहरहाल अब छत्तीसगढ़ को नया पुलिस कप्तान भी मिलने जा रहा हैं। दरअसल अगले महीने 21 जुलाई को मौजूदा पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा रिटायर हो रहे हैं। 1989 बैच के आईपीएस अफसर अशोक जुनेजा 11 नवंबर, 2021 को डीजीपी बनाए गए थे। तत्कालीन कांग्रेस की सरकार ने इनका कार्यकाल दो साल के लिए बढ़ाया था।
किसे मिल सकता हैं मौक़ा
बात करें नए डीजीपी की तो प्रदेश में फिलहाल 1992 बैच के एडीजी अरुण देव गौतम और एसआरपी कल्लूरी इस रेस में सबसे आगे चल रहे हैं।अरुण देव गौतम सितंबर 2027 में रिटायर होंगे तो वहीं 1994 बैच के एसआरपी कल्लूरी की सेवानिवृत्ति वर्ष 2031 में है। एसआरपी कल्लूरी पूर्ववर्ती भाजपा सरकार के दौरान बस्तर में तैनात थे लेकिन पिछली भूपेश सरकार ने उन्हें लूप लाइन पर भेज दिया। ऐसे में इस बार उन्हें सम्मानजनक ओहदा दिए जाने के कयास लगा जा रहे है।