रायगढ़ : जिले में जहरीले सांप के काटने से एक मासूम बच्ची की मौत हो गई, वहीं उसकी मां को अस्पताल मे भर्ती कराया गया है जहां उसका उपचार जारी है। मामला लैलूंगा थाना क्षेत्र का है।
इस सम्बन्ध मे मिली जानकारी के अनुसार रायगढ़ जिले के लैलूंगा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम बनेकेला निवासी कुमारी पैकरा अपनी 10 साल की मासूम बेटी डालेश्वरी पैकरा के साथ जमीन में सोई थी।
देर रात मासूम बच्ची और उसकी मां को जहरीले साँप के काटने के बाद हालत बिगड़ने पर तत्काल लैलूंगा अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान मासूम बच्ची की मौत हो गई वहीँ उसकी मां का उपचार जारी है। परिजनों ने सांप काटने से मासूम बच्ची की मौत की सुचना लैलूंगा थाने में दे दी है, जिसके बाद पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई मे जुट गई।