जहरीला पुटु खाने से एक ही परिवार के चार लोग बीमार, उल्टी-दस्त की शिकायत पर अस्पताल में कराया गया भर्ती

Featured Latest आसपास छत्तीसगढ़ प्रदेश

कोरबा : जिले में बारिश के दिनों में पुटू का सेवन करना लोगों के स्वास्थ्य के लिए हानीकारक है बावजूद इसके लोग इसका सेवन करने से नहीं चूक रहे। ऐसा ही कुछ हरदीबाजार में हुआ जहां जंगली पुटू का सेवन करने से एक ही परिवार के चार लोगों की हालत गम्भीर हो गई। जहां आनन-फानन में सभी को उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया,जहां उनका उपचार जारी है।

ये मामला हरदीबाजार ईलाके का है,जहां मिरी परिवार के घर में यह घटना सामने आया है बताया जा रहा है,कि शुक्रवार बीती रात पूरा परिवार रात के वक्त सभी एक साथ खाना खाया जहा पुटु सब्जी का सेवन किये उसके बाद सभी अपने कमरे में सोने चले गए। जिसके बाद एक एक कर चारों की सेहत खराब होने लगी। रात करीब तीन बजे आनन-फानन में सभी को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया,जहां उनका उपचार जारी है। तत्काल उपचार मिल जाने से सभी की जान बच गई,नहीं तो कुछ भी हो सकता था।

पीड़ित ने बताया कि बलौदा के बाजार से पुटु खरीद कर लाया अधिक मात्रा में पुटु होने के कारण एक दिन बनाकर खाये उसके बाद आधे पुटु को फ्रिज में रख दिए अगले दिन शुक्रवार को सब्जी बनाकर खाये और आये और ये हालत हुई। हरदी बाजार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में हरिश्चंद्र मिरी,संगीता बाई मिरि ,प्रेमलता मिरी ,चंपा बाई  मिरि और मुकेश कुमार मिरि गंभीर रूप से पेट दर्द एवं बेचैनी घबराहट हालत पर स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया  तत्काल डाक्टर व स्टॉफ नर्स के द्वारा प्राथमिक उपचार किया गया|

हरदीबाजार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के सहायक चिकित्सा अधिकारी  युधेश सांडे ने बताया कि सभी की हालत ठीक है समय रहते ईलाज शुरू हो गया नही तो बड़ी घटना घट सकती थी। लोगों को संदेश देते हुए कहा कि बारिश के समय जंगली पुटू ना खाएं  और अपने आसपास को साफ सुथरा बनाकर रखें गढ्ढों में पानी भरने ना दे इससे मच्छर पैदा होती है जिससे अनेक प्रकार की बीमारियां  हो जाती है।

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *