रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में जिम में कसरत करते हुए एक नाबालिग की मौत हो गई। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
मिली जानकारी के अनुसार, धनलक्ष्मी नगर भनपुरी निवासी सत्यम रंगडाले (17) रोज की तरह बुधवार की सुबह स्पेस जिम में वर्कआउट के लिए गया था। वहां पर जैसे ही वह ट्रेडमिल में वॉकिंग-रनिंग के बाद नीचे उतरा उसे चक्कर आ गया और वह बेहोश हो गया।जिम के स्टाफ और वहां मौजूद अन्य लोगों ने तुरंत उसे अस्पताल पहुंचाया। जहां पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। टीआई खमतराई के मुताबिक मौत का कारण पीएम रिपोर्ट के बाद ही पता चलेगा।
ट्रेनी IPS उदित पुष्कर की बिगड़ी थी तबियत
वहीं एक महीने पहले 18 अप्रैल को जगदलपुर के सिटी एसपी ट्रेनी IPS उदित पुष्कर (32) की जिम में वर्कआउट के दौरान तबियत बिगड़ गई थी। उन्हें सांस लेने में परेशानी हो रही थी। इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया। हालांकि, इलाज के बाद उनकी हालत स्थिर हो गई थी।
लगातार बढ़ रहे हैं ऐसे मामले
पिछले कुछ समय से कम उम्र के फिट नजर आने वाले लोगों की जिम में कसरत के दौरान कई घटनाएं सामने आ रही हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि, बिना सलाह एक्सरसाइज के पैटर्न और सप्लीमेंट्स के मनमाने सेवन के कारण ऐसा हो रहा है।