डीएमएफ घोटाले के मामले में छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र की चार जगहों पर ईडी की दबिश, लाखों जब्त

Featured Latest आसपास छत्तीसगढ़ प्रदेश

रायपुर। ईडी की कार्रवाई लगातार जारी है। इसी कड़ी में डीएमएफ घोटाले के मामले में ईडी ने छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र की चार जगहों पर दबिश दी है।

इन जगहों से ईडी ने 76 लाख रुपए नगदी  और 35 लाख रुपए खातों में सीज किया है। डीएमएफ में करीब 25 से 40 फीसदी कमीशन देने का आरोप लगाया है। वहीं इन जगहों से कई आपत्तिजनक दस्तावेज और डिजिटल डिवाइस भी जब्त किया है।

पिछले दिनों सीजीपीएससी घोटाले मामले में सीबीआई ने मारा छापा

वहीं बुधवार 7 अगस्त को सीबीआई की टीम ने  रायपुर, बिलासपुर दुर्ग और भिलाई समेत कई शहरों में दबिश दी थी। बिलासपुर में कांग्रेस नेता राजेंद्र शुक्ला के घर सीबीआई की टीम पहुंची और जरूरी दस्तावेजों को खंगाला। राजेन्द्र शुक्ला के बेटे स्वर्णिम शुक्ला डिप्टी कलेक्टर हैं उन्हीं पर सवाल उठाए गए। वहीं सीबीआई ने पीएससी के पूर्व चेयरमैन टामन सोनवानी के निवास पर भी छापा मारा। टीम सोनवानी के सर्बदा गांव स्थित मकान में पहुंची और जांच की।

पूर्व आईएएस खालको के घर पर भी छापा 

इसके अलावा सीबीआई की टीम ने भिलाई में पूर्व आईएएस अधिकारी अमृत खालको के घर पर दबिश दी। सीजीपीएससी परीक्षा 2021 में उनकी बेटी ने 13वीं और बेटे ने 17वीं रैंक हासिल की थी। तालपुरी ए ब्लॉक में खलको के मकान में सीबीआई ने छापा मारा।

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *