तीन नाबालिग मिलकर करते थे बाइक चोरी, अलग-अलग जगहों से पार किए छह दोपहिया वाहन, पुलिस ने दबोचा

Featured Latest छत्तीसगढ़ जुर्म

रायपुर : राजधानी रायपुर में बाइक चोरी का मामला लगातार सामने आ रहा है। ऐसे ही एक बार फिर आमानाका थाना क्षेत्र में बाइक चोरी का मामला सामने आया है। बाइक चोरी करने वाले तीन नाबालिक बालकों को गिरफ्तार किया गया है। वे अलग-अलग थाना क्षेत्र से लगभग छह मोटरसाइकिल चोरी किए थे। जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है।

प्रार्थी मुकेश कुमार सिंह ने आमानाका थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि 27 अगस्त को प्रार्थी का बाइक को किसी अज्ञात चोर ने चोरी कर फरार हो गया है। बाइक चोरी के मामले को लेकर पुलिस ने कार्रवाई शुरू की। आसपास के सभी सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। साथ ही आसपास के लोगों से पूछताछ की गई। पूरे मामले में पुलिस को महत्वपूर्ण जानकारी मिली।

मामले में तीन अपचारी बालको को चोरी हुए मोटर सायकल के साथ पकड़ा गया, जिनसे पुछताछ करने पर अन्य जगह से भी मोटर सायकल चोरी करना स्वीकार किए। सभी मोटर सायकल को बरामद किया गया। तीनों अपचारी बालको से कुल छह नग चोरी के वाहन जब्त किया गया है।

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *