नक्सलियों के शहीदी सप्ताह को डीआरजी के जवानों ने किया नाकाम, तीन अगस्त तक चलेगा शहीदी सप्ताह

Featured Latest छत्तीसगढ़ जुर्म

जगदलपुर : प्रतिवर्ष 28 जुलाई से 3 अगस्त तक नक्सली शहीदी सप्ताह मनाते हैं और मारे गये नक्सली साथियों की याद में इस दिन को मनाया जाता है। वहीं दंतेवाड़ा जिले के थाना बारसूर क्षेत्र के ग्राम कोसलनार मंगनार में नक्सलियों की सूचना पर टीम को रवाना किया गया। इस दौरान कोसलनार क्षेत्र में शहीद सप्ताह पर आयोजन चल रहा था, जिसमें बड़ी संख्या में नक्सलियों के आने की जानकारी मिली।

सूचना पर डीआरजी बस्तर फाइटर्स नक्सल गश्त सर्चिंग में भेजा गया, वहीं महाराष्ट्र के थाना गड़चिरोली अंतर्गत पूर्व में मारे गये नक्सली कंपनी कमांडर सतीश के याद में बनाया गया स्मारक एवम नक्सलियों के द्वारा कोसलनार में शहीद सप्ताह पर आयोजन किया जा रहा था।

आईजी बस्तर रेंज सुन्दरराज पी. पुलिस उप महानिरीक्षक दन्तेवाड़ा रेंज कमलोचन कश्यप एवं उप पुलिस महानिरीक्षक सीआरपीएफ दन्तेवाड़ा रेंज विकास कठेरिया के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक गौरव राय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक स्मृतिक राजनाला, नक्सल आप्स अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दन्तेवाड़ा राम कुमार बर्मन के द्वारा जिले में चलाए जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत रविवार को दंतेवाड़ा के थाना बारसूर क्षेत्र के ग्राम कोसलनार मंगनार और कुवेम के आसपास डीवीसीएम मुरली व हेमलाल के साथ 20 से 25 नक्सलियों  की उपस्थिति व ग्राम कोसलनार में शहीद सप्ताह पर आयोजन करने पर दंतेवाड़ा से नक्सल गस्त सर्च अभियान हेतु डीआरजी बस्तर फ़ाईटर्स के जवान रवाना हुए थे।

गश्त सर्चिंग के दौरान फोर्स को कोसलनार ग्राम में टेंट व नक्सल  स्मारक दिखाई दिया, जिसे नक्सलियों द्वारा पूर्व में मारे गये माओवादी सतीश के याद में बनाया गया था, एवम उसके चारों ओर आयोजन के लिए तैयारी की गई थी,जवानों द्वारा आसपास सघन सर्च किया व नक्सल स्मारक को ध्वस्त किया गया और सर्च करते हुऐ डीआरजी बस्तर फाइटर की टीम वापस हुई।

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *