नशे से निजात : अवैध नशीली टेबलेट की तस्करी करने वाला आरोपी तस्कर गिरफ्तार

Featured Latest छत्तीसगढ़ जुर्म

रायपुर। थाना सरस्वती नगर क्षेत्रांतर्गत कुकुरबेड़ा स्थित सामुदायिक भवन पास एक व्यक्ति अपने घर में प्रतिबंधित नशीली टेबलेट रखा है तथा बिक्री करने की फिराक में है। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियो ने प्रभारी एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना प्रभारी सरस्वती नगर को सूचना की तस्दीक कर आरोपी को प्रतिबंधित नशीली टेबलेट के साथ रंगे हाथ पकड़ने निर्देशित किया गया|

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना सरस्वती नगर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा उक्त स्थान पर जाकर मुखबीर द्वारा बताए मकान की पतासाजी कर मकान में रेड कार्यवाही किया गया। रेड कार्यवाही के दौरान मकान में एक व्यक्ति उपस्थित था पूछताछ में व्यक्ति ने अपना नाम मनीष चंद्राकर होना बताया। टीम के सदस्यों द्वारा मकान की तलाशी लेने पर मकान में प्रतिबंधित नशीली टेबलेट स्पास्मों रखा होना पाया गया।

उक्त प्रतिबंधित नशीली टेबलेट रखने के संबंध में मनीष चंद्राकर से वैध दस्तावेज या अन्य कागजात प्रस्तुत करने कहने पर उनके द्वारा किसी भी प्रकार का कोई वैध दस्तावेज या कागजात प्रस्तुत न कर टीम को लगातार गुमराह करने का प्रयास किया जा रहा था। जिस पर आरोपी मनीष चंद्राकर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से कुल 864 नग प्रतिबंधित नशीली टेबलेट स्पास्मो खुदरा मुल्य कीमती लगभग 20,000/- रूपये जप्त किया गया है। पूछताछ में आरोपी मनीष चंद्राकर द्वारा प्रतिबंधित नशीली टेबलेट स्पास्मों को उड़ीसा से लाना बताया गया है। आरोपी के विरूद्ध थाना सरस्वती नगर में अपराध क्रमांक 212/2024 धारा 22(ग), 29 नारकोटिक्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया।

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *