रायपुर : नाबालिग बालक और युवक के बीच झगड़ा हुआ, जिसे वहां मौजूद छत्रपाल ठाकुर ने झगड़ा करने से मना किया। इस पर युवक वहां से दूर चला गया, लेकिन नाबालिग ने छत्रपाल ठाकुर को ही निशाना बना लिया। नाबालिग और उसके साथी ने मिलकर छत्रपाल और अन्य दो लोगों पर चाकू से हमला कर दिया। मामले में नाबालिग और उसके साथी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
दरअसल, मामला यह है कि प्रार्थी छत्रपाल ठाकुर पावर हाऊस भिलाई में हेमाली का काम करता है। रविवार को प्रार्थी गोगांव काठी में आया था। वह बाजार चौक गोगांव में रात करीबन साढ़े दस बजे के आसपास बैठे थे। थोडी देर बाद वहीं पर एक नाबालिग बालक और युवक गन्नू आपस में झगडा गाली गलौज कर रहे थे, तब प्रार्थी उन लोगों को समझाने गए। युवक गन्नू मान गया लेकिन नाबालिग के तेवर ही अलग था। उसने प्रार्थी से कहा कि तु कौन होता है, हम लोगों को समझाने वाला, बाहर से आया है। यह बोलकर प्रार्थी के साथ गाली गलौज किया।
प्रार्थी ने गाली गलौज से मना किया, तो नाबालिग बालक ने प्रार्थी को जान से मारने की नियत से अपने कमर से चाकू निकाल हमला कर दिया। घटना को देख पास में बैठे अमित कुमार ने बीच बचाव करने किया। इस पर नाबालिग के साथी उदय डाण्डे ने धारदार चाकू से अमित और दीपेश के उपर प्राण घातक हमला किया, जिसे अमित के पेट गंभीर चोट आई है। चोट आने पर उसे तुरंत अम्बेडकर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज जारी है।
वहीं इस मामले में प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 544/24 धारा 109,3(5) BNS कायम कर विवेचना में लिया गया। घटना को देखते हुए पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरू की। वहीं अब मामले में आरोपी उदय डाण्डे और नाबालिग को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही अपचारी बालक को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।