पुलिस ने दो बदमाशों का सिर मुंडवा कर निकाला जुलूस, “अपराध करना पाप है पुलिस हमारा बाप है” का  लगवाया नारा

Featured Latest छत्तीसगढ़ जुर्म

दुर्ग : जिले में वैशाली नगर पुलिस ने आज दो चाकूबाज बदमाशों का सिर मुंडवा कर जुलूस निकाला। इस दौरान दोनों बदमाशों से अपराध करना पाप है पुलिस हमारा बाप है का नारा लगवाया गया। इन बदमाशों ने गणेश पंडाल में शराब पीने से मना करने पर एक युवक को कटर से वार कर बुरी तरीके से घायल कर दिया था।

घटना 15 सितंबर की रात का है। जब राम नगर में बघवा मंदिर परदेशी चौक के गणेश पंडाल के पास युसूफ खान और संजु यादव शराब पी रहे थे। इस दौरान मोहल्ले का ही युवक हर्ष ताम्रकार ने गणेश पंडाल के पास शराब पीने से मना किया। इस बात से नाराज होकर आरोपी यूसुफ और संजु देख लेने की धमकी देकर वहां से चले गए। लेकिन थोड़ी देर बाद युसूफ और संजु अपने कुछ साथियों के साथ फिर पहुंचे और गणेश पूजा पंडाल के पास खड़े हर्ष ताम्रकार से गाली गलौज करते हुए झगड़ा करने लगे।

इस पर हर्ष ने जब यूसुफ और संजू को कहा कि वह लोग मोहल्ले के ही हैं। गाली गलौज करोगे तो ठीक नहीं होगा। जिसके बाद आरोपी संजू ने हर्ष ने मारपीट करने लगा । वहीं यूसुफ ने अपनी जेब से ब्लेडनुमा कटर निकाला और हर्ष पर कई वार कर दिया। इस घटना में हर्ष के चेहरे, सीने, हाथ और पेट के पास चोंट आई है। इस घटना की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था।

वैशाली नगर थाना प्रभारी ममता अली शर्मा ने बताया कि चाकू बाजी की सूचना मिलने पर घटनास्थल पहुंचकर जांच की गई जांच के दौरान गणेश पंडाल के पास लगे सीसीटीवी फुटेज को देखने पर आरोपियों की पहचान हुई। आरोपी चाकूबाजी की वारदात अंजाम देने के बाद फरार हो गए थे पुलिस ने आरोपियों का मोबाइल लोकेशन के आधार पर दोनो आरोपियों को जगदलपुर से गिरफ्तार किया गया है पुलिस ने दोनो आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास समेत अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया है।

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *