कवर्धा : छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले से आत्महत्या का मामला सामने आया है। जहां एक युवक ने बीएससी फस्ट ईयर में फेल होने से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली । इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। मामला पिपरिया थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार, मृतक का नाम मनोज मरकाम है। वह डेहरी गांव का रहने वाला था। वह कवर्धा के पीजी कॉलेज में बीएससी फस्ट ईयर का स्टूडेंट था। 26 जून को बीएससी एग्जाम का रिजल्ट जारी हुआ था। मृतक अपने पिता से मोबाइल मांगा और इंटरनेट के माध्यम से अपना रिजल्ट देखा, जिसमें अनुत्तीर्ण दिखाई दी। इसके बाद युवक बहुत दुखी हो गया। वह तनाव में रहने लगा।
तनाव में था युवक
तनाव में आकर उसने अपने घर में लगे पंखे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई।