मंत्री टंकराम वर्मा ने भारतीय कुष्ठ निवारण संघ सोंठी कात्रेनगर का किया भ्रमण, बोले- नर सेवा ही नारायण सेवा

Featured Latest खरा-खोटी छत्तीसगढ़

जांजगीर-चाम्पा : राजस्व मंत्री टंक राम वर्मा ने कल जांजगीर-चाम्पा जिले के भारतीय कुष्ठ निवारण संघ सोंठी आश्रम कात्रेनगर का भ्रमण किया और सरस्वती शिशुमंदिर चांपा में विधाभारती मध्य क्षेत्र स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ किया|

उन्होंने भारतीय कुष्ठ निवारण संघ कात्रेनगर में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते कहा कि कुछ दशक पूर्व लोग कुष्ठ को एक छूत की बीमारी समझते थे. लोग कुष्ठ रोगियों से न केवल शारीरिक दूरी अपितु एक सामाजिक दूरी बनाकर रहा करते थे. वर्तमान में यह भेदभाव कम होता जा रहा है. शासन के द्वारा इनके उत्थान के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है. कुष्ठ निवारण संघ कात्रेनगर द्वारा कुष्ठ पीड़ितों की निःस्वार्थ सेवा हम सबके लिए प्रेरणा पुंज है. कुष्ठ रोगियों की सेवा नारायण सेवा के समान है|

मंत्री टंक राम वर्मा भारतीय कुष्ठ निवारण संघ परिसर का भ्रमण करते हुए जरूरतमंद कुष्ठ रोगियों को ट्राईसाइकिल का वितरण किया और रक्षा सूत्र बांधते हुए फल वितरित किए. कुष्ठ आश्रम सोंठी कात्रेनगर में बनाये जा रहे जीवनोपयोगी विभिन्न हस्त उत्पादों की उन्होंने सराहना की|

कुष्ठ आश्रम सोंठी के सदस्यों ने आश्रम में बाउंड्रीबाल निर्माण करने की बात रखी जिस पर मंत्री टंकराम ने  संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही करने निर्देश दिए. इसके उपरांत मंत्री वर्मा ने सरस्वती शिशु मंदिर चाम्पा में आयोजित विद्याभारती मध्य क्षेत्र स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ किया और खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया. इस दौरान सांसद श्रीमती कमलेश जांगड़े, जनप्रतिनिधि व संस्था के प्रबंधकारिणी सहित गणमान्य नागरिक मौजूद रहे|

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *