महिला की शिकायत दर्ज नहीं होने पर थाने पहुंची विधायक, पुलिस पर सत्ता पक्ष के दबाव में काम करने का लगाया आरोप

Featured Latest आसपास छत्तीसगढ़ प्रदेश

बालोद : संजारी बालोद विधानसभा विधायक संगीता सिन्हा ने गुरुर पुलिस पर एफआईआर दर्ज नहीं करने का आरोप लगाते हुए अपने समथकों के साथ थाना में बैठ गई, विधायक संगीता सिन्हा ने आरोप लगाया है कि बीते दिन 12 जुलाई को महिला पार्षद के साथ हुई मारपीट के दौरान महिला पार्षद के दामाद ने एक महिला से छेड़छाड़ की थी। मामले की लिखित शिकायत पीड़ित महिला के द्वारा थाने में दी गई थी।

साथ ही ऑनलाइन शिकायत भी दर्ज किया गया था। उसी छेड़छाड़ मामले में पीड़ित महिला की एफआईआर नहीं लिखी जा रही है। सीएसपी डॉ. चित्रा वर्मा सहित टीआई मौजूद हैं। थाने के बाहर विधायक संगीता के समर्थक भारी तादाद में जुट गए हैं। वहीं एफआईआर दर्ज नहीं किये जाने पर संगीता सिन्हा ने पुलिस पर सत्ता पक्ष के दबाव में गुरुर पुलिस द्वारा एफआईआर दर्ज नहीं किये जाने का आरोप लगाया गया है। साथ ही उन्होंने कहा कि टीआई द्वारा कहा गया कि छेड़छाड़ सार्वजनिक जगह में नहीं होता, तो इसपर विधायक संगीता सिन्हा ने छेड़छाड़ की परिभाषा टीआई से पूछी।

उन्होंने कहा कि एक महिला या किसी पराए आदमी के द्वारा उसका बाह पकड़ा जाता है, तो पुलिस बताये की यह छेड़छाड़ होता है या नहीं..? वहीं गुरुर पुलिस द्वारा एफआईआर दर्ज नहीं करने पर विधायक संगीता सिन्हा ने दुर्ग रेंज आईजी से फोन पर बात की।

महिला ने की ये शिकायत

गुरुर नगर के वार्ड-12 की निवासी प्रेरणा साहू पति तोखन साहू ने अपनी लिखित शिकायत में बताया कि 12 जुलाई 2024 शुकवार की सुबह लगभग 7 बजे गुरूर नगर में अतिक्रमण तोड़े जाने के दरमियान वार्ड पाषर्द कुंती सिन्हा से बात करने उनके ऑफिस जा रही थी।

इसी दौरान पार्षद कुंती सिन्हा अपने घर के सामने मिली, जिससे मैं बात कर रही थी कि कुंती सिन्हा उत्तेजित होकर मुझसे गाली-गलौज करने लगी और उसका दामाद अनुराग जैन मेरे साथ धक्का-मुक्की व गाली गलौज देते हुए मुझे बेइज्जत करने के नियत से मेरा हाथ बांह पकड़कर छेड़छाड़ किया।

इस घटना मैं अपने आप को बहुत ज्यादा अपमानित महसूस कर रही हूं। इस घटना के समय वहां पर बहुत सारे लोग उपस्थित थे, जो कि मेरे साथ हुए छेड़छाड़ की घटना को देखे है तथा उसका वीडियो रिकार्डिंग भी ऑनलाईन मोबाईल में आने से मेरा घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। आवेदिका प्रेरणा साहू ने पार्षद कुंती सिन्हा व उनके दामाद अनुराग जैन पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही किये जाने की मांग की है।

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *