रतलाम बवाल : पथराव-लाठीचार्ज के बाद रतलाम एसपी को हटाया, भोपाल रेल और नरसिंहपुर एसपी भी बदले

Featured Latest मध्यप्रदेश

भोपाल : मध्य प्रदेश के रतलाम में गणेश प्रतिमा जुलूस पर पथराव और विरोध प्रदर्शन पर लाठीचार्ज के बाद वहां के एसपी को हटा दिया गया है। हिंदू संगठनों ने मंगलवार रात उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए कलेक्टर राजेश बाथम को ज्ञापन सौंपा था। ज्ञापन के चंद घंटों बाद ही एसपी राहुल लोढ़ा का तबादला कर दिया गया। नरसिंहपुर एसपी अमित कुमार को रतलाम की कमान सौंपी गई है।

मध्य प्रदेश में गृह विभाग के सचिव ओमप्रकाश श्रीवास्तव ने मंगलवार की देर रात एक ताबदला आदेश जारी किया है। इसमें रतलाम एसपी राहुल लोढ़ा, नरसिंहपुर एसपी अमित कुमार और भोपाल रेल के पुलिस अधीक्षक मृगाखी डेका का नाम शामिल है।

IPSबैचवर्तमान पदस्थापनानवीन पदस्थापना 
राहुल लोढ़ा2011पुलिस अधीक्षक, रतलामपुलिस अधीक्षक, रेल भोपाल
अमित कुमार2016पुलिस अधीक्षक नरसिंहपुरपुलिस अधीक्षक रतलाम
मृगाखी डेका2018पुलिस अधीक्षक रेल भोपालपुलिस अधीक्षक नरसिंहपुर

यह है पूरा मामला 
हिंदू संगठनों ने कलेक्टर को सौंपे ज्ञापन में बताया कि 7 सितंबर की रात 8 बजे के करीब मोचीपुरा से गणेश प्रतिमा का चल समारोह निकाला जा रहा था, तभी वर्ग विशेष के कुछ लोगों ने प्रतिमा पर पत्थर फेंके। मामले की शिकायत थाना प्रभारी ने केस दर्ज नहीं किया। जिसके बाद लोग थाने के बाहर नारेबाजी करने लगे। रात 11 बजे उन पर एसपी के कहने पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। जिसमें कई लोग घायल हो गए।

200 लोगों पर एफआईआर
रतलाम पुलिस ने थाने में हंगामा और नारेबाजी करने के मामले में 13 नामजद समेत 200 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। इसमें किन्नर गुरु काजल, लखन रजवानिया, रवि शर्मा, महेंद्र सोलंकी, रवि सेन, जलज सांखला, विजय प्रजापति, मुकेश बंजारा, नितेश, मंथन भोंसले, अमन जैन, जयदीप गुर्जर और अजू बरगुंडा शामिल हैं। सभी पर भीड़ को उकसाने, हंगामा करने और गाड़ियों में तोड़फोड़ का आरोप है।

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *