रायगढ़ गैंगरेप से चिंतित ओपी चौधरी.. कहा, ‘पीड़िता की पहचान न हो सार्वजनिक, फास्ट ट्रैक कोर्ट में करायेंगे सुनवाई’

Featured Latest खास खबर छत्तीसगढ़ बड़ी खबर राजनीती

रायगढ़: जिले के पुसौर ब्लाक में हुए गैंगरेप मामले में प्रदेश के वित्तमंत्री और रायगढ़ विधायक ओपी चौधरी ने प्रतिक्रिया दी है। ओपी चौधरी ने कहा है कि घटना बेहद दुर्भाग्य जनक है। हमारा पहला प्रयास है कि आरोपियों पर सख्त कार्रवाई हो, और पीड़िता की पहचान किसी भी दृष्टिकोण से सार्वजनिक ना हो। इसलिए सीधा मिलना जुलना, उनके गांव-घर जाना घर जाना ना कर के हम अप्रत्यक्ष रूप से उनसे सम्पर्क कर पुलिस प्रशासन के जरिए सख्त कार्रवाई के लिए लगे हुए हैं।

रक्षाबंधन के दिन महिला गांव से मेला देखने के लिए निकली थी। इसी दौरान तालाब के पास कुछ युवकों ने महिला को घेर लिया और उसके साथ गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया। महिला तकरीबन ढाई से 3 घंटे तक आरोपियों के कब्जे में रही रात तकरीबन 10:00 बजे महिला ने सरपंच को फोन कर घटना की सूचना दी, जिसके बाद सरपंच ने आकर महिला को छुड़ाया। मामले में पुलिस ने अब तक 7 लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें एक नाबालिग भी शामिल है। पुलिस मामले में आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

बताया जा रहा है कि, पीड़ित महिला की उम्र 27 वर्ष है और वह पति से अलग अपनी मां के साथ पास के ही सोड़ेकेला गांव में रहती है। महिला बेहद गरीब है और बकरी चराकर जीवन यापन करती है। बताया जाता है कि, रक्षाबंधन की शाम महिला मेला देखने के नाम से घर से निकली थी। पास के गांव केसाईपाली के पास तालाब किनारे कुछ युवकों की नजर अकेली महिला पर पड़ी। युवकों ने पहले महिला के साथ छेड़खानी की और उसके बाद उसे अगवा कर तालाब किनारे झाड़ियां में ले गए। युवकों ने बारी बारी से उसके साथ गैंगरेप किया। महिला रात 10:00 बजे तक युवकों के कब्जे में रही।

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *