रायपुर : राजधानी रायपुर के खरोरा इलाके में बड़ी लूट की घटना को अंजाम दिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार कारोबारी विष्णु शर्मा से दिनदहाड़े लूट की गई है। बाइक सवार दो युवकों ने दिनदहाड़े दफ्तर में घुसकर 27 लाख की नगदी लेकर फरार हो गए हैं।
यह घटना रायपुर के खरोरा थाना इलाके की है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है। बताया गया है कि लूट की घटन को बाइक सवार 2 लूटेरों ने अंजाम दिया है। बताया जा रहा है कि कोराबारी विष्णु शर्मा किसानों से धान खरीद कर राइस मिलर्स को बेचने का काम करते थे। पुलिस ने नाकेबंदी कर दी है और आरोपियों की तलाश में जुटी है।
कोण्डागांव में व्यापारी से 5 लाख की लूट
एक ऐसी ही घटना कोण्डागांव से सामने आयी है। जहां सोना चांदी के व्यापारी से दिनदहाड़े लूट की वारदात को अंजाम दिया गया है। बाइक सवार तीन यवकों ने यहां पर लूट की है। सोना चांदी के व्यापारी से करीब 5 लाख रुपए की लूट हुई है। बयानार थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है।