राहुल गांधी के आगामी मणिपुर दौरे पर सांसद बृजमोहन ने कसा तंज, कहा “राहुल विपक्ष में है ये उनका काम है”

Featured Latest खरा-खोटी छत्तीसगढ़

रायपुर : कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के आगामी मणिपुर दौरे पर रायपुर से भाजपा सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने कहा, “वे(राहुल गांधी) विपक्ष में हैं ये उनका काम हैं। उन्हें अभी और ज्यादा घूमना चाहिए अभी तो वे कम घूम रहे हैं।”

देशभर में राहुल गांधी के खिलाफ हो रहे प्रदर्शन पर बोले बृजमोहन अग्रवाल , लोकसभा में हिंदुओं को हिंसक कहने पर देशभर में राहुल गांधी के खिलाफ प्रदर्शन पर बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट भी कह चुका है कि हिंदू कोई धर्म नहीं है बल्कि एक विचारधारा है यह संस्कार है और जीवन पद्धति है और ऐसे में राहुल गांधी ने पूरे हिंदुओं को हिंसक और भयभीत करने वाला बताया है।

निश्चित रूप से इसका विरोध स्वाभाविक है अगर राहुल गांधी और कांग्रेस सुधरेगी नहीं तो अभी तो देश की जनता ने उन्हें विपक्ष में बैठाया है आने वाले समय में इनको पूरी तरह से नकार दिया जायेगा।

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *