मैट्रो हास्पिटल एवं रिसर्च सेंटर का किया शुभारंभ
भोपाल : उप मुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने रीवा के शारदापुरम में नवनिर्मित मैट्रो हास्पिटल एवं रिसर्च सेंटर का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि रीवा में स्वास्थ्य सुविधाओं के क्षेत्र में तेजी से वृद्धि हो रही है। आने वाले दिनों में रीवा मेडिकल का हब बन जाएगा और लोगों को गंभीर रोग के इलाज के लिए बाहर जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। अध्यक्ष नगर निगम श्री व्यंकटेश पाण्डेय सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि अस्पताल के प्रतिनिधि उपस्थित थे।