लटेरी में व्यापारियों से ठगी करने वाला मुंबई का ठग गिरफ्तार, 16 लाख से अधिक की धोखाधड़ी का था मामला

Featured Latest मध्यप्रदेश

विदिशा :  जिले के लटेरी में 13 स्थानीय व्यापारियों के साथ धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है, जिसमें पुलिस ने मुंबई के ठग को गिरफ्तार किया है और उसे न्यायालय में प्रस्तुत करते हुए रिमांड पर लेकर पूछताछ की गई है। जानकारी के मुताबिक,लटेरी क्षेत्र के फरियादी नीरज अग्रवाल द्वारा हॉर्स पंच प्रायवेट कंपनी लिमिटेड से वर्ष 2020 से बायो डीजल प्राप्त कर स्थानीय ग्रामीण क्षेत्र मे व्यवसाय किया जा रहा था, इसमें उनके साथ अन्य स्थानीय 12 व्यापारी भी सब डीलर के तौर पर कार्य कर रहे थे।

फरियादी नीरज अग्रवाल के द्वारा हॉर्स पंच प्रायवेट लिमिटेड को बायो डीजल का टैंकर भेजने के लिये पूर्व से 1676300 रुपये जमा करा दिये गये थे, जिसके बदले कंपनी द्वारा अमानक बायो डीजल टैंकर भेजा गया, जिसे फरियादी नीरज अग्रवाल के द्वारा अमानक होने के चलते वापस कर दिया, लेकिन उसके बाद आरोपी मैनेजर अनिल तिवारी एवं मैनेजिंग डायरेक्टर नेहा तिवारी द्वारा बायो डीजल का दूसरा टैंकर नहीं भेजा गया और उन रुपयों का कंपनी के मैनेजर और मैनेजिंग डायरेक्टर द्वारा धोखाधड़ी करते हुए स्वयं उपयोग कर लिया गया।

इसी प्रकार सूरज गुर्जर, हामिद जिलानी, वीरेन्द्र मीना, महेन्द्र मीना, जगमोहन शर्मा, जगदीश धाकड़, रामस्वरूप शर्मा, जितेन्द्र धाकड़, चैनसिंह रघुवंशी,  कुवंरसिंह भविष्य, हेमन्त किरार, सुनील धाकड़ को सब डीलर बनाकर उनके साथ भी छलपूर्वक राशि जमा कराकर स्वयं उपयोग कर लिए गए। आरोपी अनिल तिवारी और उनकी पत्नी नेहा तिवारी द्वारा छलपूर्वक रुपये का गबन कर स्वयं के उपयोग में ले लिया गया। फरियादी नीरज अग्रवाल कि रिपोर्ट पर आरोपी मैनेजिंग डायरेक्टर नेहा तिवारी एवं अनिल तिवारी के विरुद्ध अप.क्र.114/24 धारा 420, 409, 34 भादवि का पंजीबद्ध किया गया है।

वहीं विवेचना के दौरान पुलिस अधीक्षक विदिशा दीपक शुक्ला के मार्गदर्शन में विशेष टीम गठित कर आरोपियो की गिरफ्तारी हेतु टीम को मुंबई भेजा गया, जहां से आरोपी अनिल तिवारी को गिरफ्तार कर मुंबई न्यायालय में पेश किया गया एवं ट्रांजिट रिमाण्ड् प्राप्त कर लटेरी न्यायालय में पेश करते हुए पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *