व्यापारी पर जानलेवा हमले के पत्नी सहित 3 आरोपी गिरफ्तार, पत्नी ने ही रचा था हत्या का षड़यंत्र 

Featured Latest छत्तीसगढ़ जुर्म

सूरजपुर : छत्तीसगढ़ के सूरजपुर में एक व्यवसायी पर तलवार से जानलेवा हमला किया गया है। यह साजिश व्यवसाई की पत्नी ने ही दो युवकों के साथ मिलकर रची थी। इस सभी ने पहले तो व्यवसायी की हत्या की और उसके बाद लूटपाट करके फरार हो गए। इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया है।

दरअसल लटोरी के रहने वाले पीड़ित संजय अग्रवाल के घर 26 जून की रात को दो युवक तलवार लेकर घर में घुसे और जानलेवा हमला कर दिया, जहां व्यापारी संजय अग्रवाल और उसके पिता जख्मी हो गए थे। जांच के दौरान पुलिस ने पीड़ित की पत्नी से पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि, पति से आए दिन विवाद होता था। जिसके कारण अक्सर वो परेशान रहती थी। इसलिए दो युवकों के साथ मिलकर षड्यंत्र बनाया और घर में घुसकर पति की हत्या करवा दी। इतना ही नहीं घर में रखे रूपए को लूट लिया गया और अपना-अपना हिस्सा बांट लिया गया।

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *