रायपुर: पुलिस और प्रशासन के तमाम कोशिश के बाद जहां रहवासी इलाकों में चाकूबाजी और हत्या जैसे वारदातों में कमी देखी गई तो वही शराब दुकानों में इस तरह के मामले अब भी सामने आ रहे है। शराब के नशे में धुत्त लोग एक-दूसरे के खून के प्यासे है और हत्या सरीखे वारदातों को अंजाम देने से भी नहीं चूक रहे हैं।
इस बीच चाकूबाजी और हत्या की घटना से एक बार फिर जिले के शहर इलाके में सनसनी फ़ैल गई है। घटना विधानसभा थाना क्षेत्र के मांढर के शराब दुकान की है जहां आपसी बहस के बाद हुए विवाद में एक शख्स की चाकू मार कर हत्या कर दी गई।
इसकी सूचना जैसे ही विधानसभा थाना पुलिस के संज्ञान में आया थानाधिकारी अपने मातहत समेत मौके पर पहुंचे और शव को जब्त किया। वही वारदात में शामिल आरोपियों की गिरफ्तारी हो पाई है या नहीं यह साफ़ नहीं है। चाकूबाजी एक इस नए वारदात से एक बार फिर से इलाके में सनसनी का माहौल है। मामले की जाँच शुरू कर दी गई है।