शिवरीनारायण : जिला जांजगीर क्षेत्र के मोटर सायकल चोर को गिरफतार कर पुलिस ने जेल भेज दिया है। आरोपी से सात चोरी की बाइक जब्त की गई है। पकड़ा गया आरोपी आशीष मनहर ग्राम कामता, थाना शिवरीनारायण जिला जांजगीर चांपा का रहने वाला है।
कटघोरा और आसपास के क्षेत्र में हो रही बाइक चोरी की घटना से लोग परेशान थे। जिसमें मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आशीष मनहर को गिरफ्तार किया है। आरोपी चोरी की बाइक बेचने के लिए ग्राहक की तलाश में था तभी पुलिस ने गिरफ्तार कर आरोपी के कब्जे से सात चोरी की बाइक बरामद किया है। पुलिस ने मामले में आगे की कार्रवाई करते हुए आरोपी को जेल भेज दिया है।