रायपुर: छत्तीसगढ़ के सतनामी समाज में गुरु परंपरा को लेकर सवाल उठने लगे हैं। यह सवाल कोई और नहीं बल्कि समाज के ही एक प्रमुख व्यक्ति और छत्तीसगढ़ सरकार में पूर्व मंत्री रह चुके शिव डहरिया उठा रहे हैं। हालांकि उनके विरोध में सतनामी समाज के दो धर्म गुरु भी सामने आ चुके हैं।
दरअसल छत्तीसगढ़ सरकार के पूर्व मंत्री शिव डहरिया का कहना है की सतनामी समाज में गुरु परंपरा खत्म होनी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि समाज के 80% लोग गुरु प्रथा बंद करना चाहते हैं। बाबा गुरु घासीदास जी के वंश में पैदा होने से ही कोई गुरु नहीं हो जाता।इस मामले को लेकर कांग्रेस के पूर्व मंत्री गुरु रूद्र कुमार ने कहा कि ‘सतनामी समाज में क्या हैं गुरु प्रथा का महत्त्व ‘उन्हें गुरु परंपरा की समझ नहीं’ है|