सर्चिंग पर निकले सुरक्षा बलों के साथ नक्सली मुठभेड़, एक महिला नक्सली ढेर

Featured Latest छत्तीसगढ़ जुर्म

कांकेर : छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित कांकेर जिले में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में एक महिला नक्सली को मार गिराया है। पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक इंदिरा कल्याण एलेसेला ने बताया कि मुठभेड़ छोटे बेठिया थाना क्षेत्र के बिनागुंडा गांव के पास जंगल में हुई, जब सुरक्षाबलों का एक संयुक्त दल नक्सल विरोधी अभियान पर निकला था।

उन्होंने बताया कि अभियान में जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी), बस्तर फाइटर्स और सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवान शामिल थे। अधिकारियों ने बताया कि गोलीबारी बंद होने के बाद घटनास्थल से एक महिला नक्सली का शव, एक .303 राइफल और एक .315 बोर राइफल बरामद की गयी। उन्होंने बताया कि मारी गई महिला नक्सली की पहचान अभी नहीं हुई है।

अधिकारी ने बताया कि इस घटना के साथ ही इस साल अब तक राज्य में सुरक्षा बलों के साथ अलग-अलग मुठभेड़ों में 139 नक्सली मारे जा चुके हैं। इनमें से 137 नक्सली बस्तर संभाग में मारे गए, जिसमें कांकेर समेत सात जिले शामिल हैं। दो अन्य नक्सली रायपुर संभाग के धमतरी जिले में मारे गए।

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *